हरिद्वार 25 जून (आर एस मान संवाददाता गोविंद कृपा रानी पुर) मुख्य कोषाधिकारी हरिद्वार द्वारा 23 जून को जारी अपने पत्र में सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना अनिवार्य रूप से कराए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए गए थे ।जिसको लेकर शिक्षको में भ्रम की स्थिति और रोष व्याप्त था। राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार के जिला मंत्री रविन्द्र रोड ने जानकारी देते हुए बताया कि
इस विषय को लेकर कुछ प्रधानाचार्य गणों ने अपने तरीके से व्याख्या करते हुए अध्यापकों को इस बीमा योजना को अनिवार्य रूप से कराने हेतु दबाव बनाने का प्रयास किया था तथा कहा गया था कि यदि उन्होंने यह बीमा नहीं कराया तो उनका जून माह का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा ।
इस संबंध में संगठन तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आज मुख्य कोषाधिकारी हरिद्वार से रोशनाबाद कार्यालय में मिलकर वार्ता करते हुए उन्हें अवगत कराया कि हमारे सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाएं पहले से ही ₹200 प्रति माह की कटौती अपने वेतन से करा रहे हैं तथा कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने अलग से अपनी बीमा पॉलिसी ली हुई है अतः ऐसी स्थिति में यह पॉलिसी बाध्यकारी नहीं हो सकती और इसे न कराने पर किसी भी स्थिति में अध्यापकों का वेतन नहीं रोका जा सकता है।
इस पर कोषाधिकारी ने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि किसी का भी वेतन नहीं रोका जाएगा और जो शिक्षक साथी स्वेच्छा से इस बीमा योजना से जुड़ना चाहे वह जुड़ सकते हैं ।
मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार आदरणीय डा० आनंद भारद्वाज जी द्वारा भी इसी बात पर सहमति देते हुए कहा गया कि सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के नाम पर किसी भी स्थिति में किसी भी शिक्षक साथी का वेतन नहीं रोका जाएगा । संगठन के पदाधिकारीयो ने मुख्य शिक्षा अधिकारी का इस सकारात्मक आश्वासन पर आभार प्रकट किया गया।
No comments:
Post a Comment