सक्षम की स्केन योजना के अंतर्गत दिव्यांगो को वितरित किया गया राशन




सक्षम जिला ईकाई हरिद्वार के माध्यम से राष्ट्रीय योजना स्केन के अन्तर्गत दिव्यांगो को वितरित की गई राशन किट 

हरिद्वार 27 जून।   विश्व भर के दिव्यांगो के लिए आदर्श ,प्रेरणा स्रोत अमेरिका में जन्मी हेलन केलन की जयंती ऋषि कुल आयुर्वेदिक कालेज के प्रांगण में दिव्यांगो के स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई गई । इस अवसर पर सक्षम के प्रांत सचिव ललित पंत एवं जिला अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने सक्षम की स्केन योजना के अंतर्गत दिव्यांगो को राशन किट वितरित की और दिव्यांगो से स्केन योजना से जुडने के लिए कहा जिससे जरूरतमंद दिव्यांगो को करोना काल में निःशुल्क राशन किट प्रति माह निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा सके उन्होंने 0120 690499 9 नम्बर पर अपना रजिस्टरेशन करवाने को भी  कहा।इस अवसर पर सक्षम के जिला अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि सक्षम संस्था दिव्यागंता निवारण के क्षेत्र में काम कर रही है और दिव्यांगो के हितो की सुरक्षा के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर दिव्यांग नेत्रहीन बालिका नंदनी, राजेन्द्र, शंकर, विरेन्द्र, काशी राम आदि को राशन किट, मास्क, साबुन आदि वितरित किये गये। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...