भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला महामंत्री ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को दी बधाई
यमुना कालोनी देहरादून स्थित आवास पर जा कर दी शुभकामनाएं
देहरादून 6 जुलाई (जे के रस्तौगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून) हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने पर जनपद हरिद्वार के भाजपाईयो में हर्ष व्याप्त है एक ही जिले से प्रदेश अध्यक्ष और दो कैबिनेट मंत्री (सतपाल महाराज) बनने से हरिद्वार भाजपा में उत्साह का संचार हुआ है। मंगलवार को भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला हरिद्वार के महामंत्री डा0 प्रदीप कुमार ने देहरादून यमुना कालोनी स्थित स्वामी यतीश्वरानंद के आवास पर आकर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर बँधाई दी और विगत तीन माह के उपलब्धि भरे कार्यकाल में गन्ना चीनी उद्योग और किसानों के हितो में किये गए कार्यो के प्रति आभार प्रकट किया। डा0 प्रदीप कुमार ने इकाबल पुर शुगर मिल के द्वारा किसानों के गन्ने के भुगतान करने पर भी प्रसन्नता प्रकट करते हुए इस का सारा श्रेय स्वामी यतीश्वरानंद को दिया।
No comments:
Post a Comment