पूज्य संत श्री डा0 युधिष्ठिर लाल साहिब ने श्री श्री रविशंकर से की भेंट


 हरिद्वार 22 जुलाई  (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा  हरिद्वार)  पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के वर्तमान पीठाधीश संत श्री डॉ. युधिष्ठिर लाल जी महाराज एक दिवसीय बेंगलुरु यात्रा पर गए और पूज्य महाराज श्री ने आर्ट आफ लिविंग के प्रमुख श्री श्री रविशंकर जी महाराज से सौजन्य मुलाकात की जिसमें धार्मिक संवाद ध्यात्मिक चर्चाएं हुई|

श्री श्री रविशंकर द्वारा पूज्य महाराज श्री का स्वागत किया गया और फिर लगभग1 घंटे की ज्ञान वार्ताएं हुई चर्चा में श्री श्री के द्वारा कुछ बातें रखी गई जिसमें विश्व के सभी धर्म गुरुओं को इस विपरीत परिस्थिति में सजग व जागरूक रहने का आग्रह किया गया। सभी धर्म गुरुओं को अपने-अपने धर्म स्थानों में श्रद्धालुओं को ध्यान,मेडिटेशन,योग कराने की सलाह दी गई श्री श्री ने सकारात्मकता पर बड़ा जोर दिया वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए जो भी नकारात्मक बातें चल रही है उनसे निपटने का मेडिटेशन अचूक इलाज है ।इसीलिए श्री श्री द्वारा पूज्य महाराज श्री को ऐसा आग्रह किया और अतिरिक्त चर्चाएं भी हुई ।शदाणी दरबार के पूज्य महाराज श्री ने-श्री श्री को शदाणी दरबार के प्रमुख स्थान सिंध चलने के लिए आमंत्रित किया और सिंधु दर्शन यात्रा( लेह-लद्दाख) के लिए भी निवेदन रखा इन सभी धार्मिक चर्चाओं के साथ और भीअन्य विषयों पर विचार विमर्श हुए यह उक्त जानकारी दरबार तीर्थ के शदाणी सेवा मंडल के प्रमुख श्री उदय जी शदाणी ने दी

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...