वार्ड 3और 10 मे हैरिटेज पोल और बैंच लगवाए एच आर डी ए

 संत-यात्री बाहुल्य क्षेत्र में लगवाये जाये हैरिटेज पोल : अनिरूद्ध भाटी

भाजपा पार्षदों ने एचआरडीए सचिव को वार्ड नं. 3 व 10 में हैरिटेज पोल व बैंच लगवाने हेतु सौंपा ज्ञापन 

हरिद्वार, 29 जुलाई। पौराणिक तीर्थनगरी हरिद्वार में एचआरडीए द्वारा हैरिटेज पोल लगवाना प्रारम्भ करने के पश्चात संत-आश्रम, तीर्थयात्री बाहुल्य क्षेत्रों में हैरिटेज पोल लगवाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। हैरिटेज पोल जिनकी बनावट आकर्षक है और प्राचीन स्थापत्य कला के प्रतीक के रूप में लोगों को आर्कषित करती है ऐसे हैरिटेज पोलों को वार्ड नं. 3 व 10 में लगवाने की मांग को लेकर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी एवं वार्ड नं. 10 के पार्षद विनित जौली ने एचआरडीए सचिव ललित नारायण मिश्र से भंेट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

वार्ड नं. 3 के पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने ललित नारायण मिश्र से आग्रह करते हुए कहा कि उत्तरी हरिद्वार स्थित वार्ड नं. 3 तीर्थयात्री, आश्रम एवं संत बाहुल्य क्षेत्र है। सूखी नदी से प्रारम्भ होकर दूधाधारी चौक तक तथा वहां से पुराना आरटीओ चौक, पावन धाम मार्ग, वेद निकेतन मार्ग से होते हुए सूखी नदी पर ही समाप्त होता है। वार्ड नं. 3 में सैकड़ों आश्रम, धर्मशालाएं व दर्जन घाट स्थित हैं। वर्तमान में हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में हैरिटेज पोल लगवाये जा रहे हैं, जिससे जहां रात्रि में रोशनी प्राप्त होती है साथ ही क्षेत्र की खूबसूरती भी बढ़ेगी। 

साथ ही वार्ड नं. 10 के पार्षद विनित जौली ने कहा कि वार्ड नं. 10 तीर्थयात्री बाहुल्य वाला क्षेत्र है। बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर, माया देवी मंदिर, जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा, मंसा देवी मंदिर, जिला व मेला चिकित्सालय तथा कोतवाली नगर वार्ड मंे स्थित है जिसके चलते यहां स्थानीय निवासियों व तीर्थयात्रियों का आवागमन बना रहता है। उनकी सुविधा के लिए उपरोक्त क्षेत्रों में यात्रियों के बैठने के लिए बैंच भी लगवायी जाये और पूरे क्षेत्र को हैरिटेज पोल से सुसज्जित किया जाये। 

इस अवसर पर एचआरडीए सचिव ललित नारायण मिश्र ने आश्वासन देते हुए कहा कि उपरोक्त जनहित के मामलों पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...