*दिव्यांग जनों को किया जा रहा है वैक्सीनेशन से लाभान्वित*।
देहरादून 3 जुलाई (अनंत प्रकाश मेहरा)
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संघ शाखा उत्तराखंड के कार्यालय पर आज विशिष्ट दिव्यांगजन कोविड वैक्सीनेशन किया गया इसके अतिरिक्त शार्प मेमोरियल स्कूल फॉर द ब्लाइंड राजपुर में भी दृष्टिबाधित जनों को वैक्सीनेशन की प्रथम एवं दूसरी खुराक की गई जबकि इसके अतिरिक्त घर-घर भी जाकर दिव्यांग जनों को वैक्सीनेशन किया गया।
इस प्रकार कॉल 80 दिव्यांगों को वैक्सीनेशन की प्रथम एवं द्वितीय खुराक से लाभान्वित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में लगभग 115 दिव्यांग जनों ने प्रतिभाग किया जिसमें दिव्यांग जनों को विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र का पंजीकरण तथा कृत्रिम अंग के अतिरिक्त सहायक उपकरण का भी आंकलन किया गया कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय से मोहित पाल अंशुल राणा एवं शुभांग कृत्रिम ऑर्गेनाइजेशन से तेजस पंडित के अतिरिक्त जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के समन्वयक निरुपमा सूद तथा सलोनी मनोचिकित्सक कैलाश चौहान भौतिक चिकित्सा एवं उमेश ग्रोवर उपस्थित रहे दिव्यांग प्रतिभागियों में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के महासचिव पितांबर चौहान खेम सिंह बलवीर सिंह राजेंद्र नेगी धर्मेंद्र अपूर्ण नौटियाल सचिन बडेरा विजय दीपा मौर्य हिमांशु चंद प्रशांत डबराल पूजा डबराल प्रिया डबराल अनुज जैन सैम्यूल कौशल्या नेगी शेफाली रावत राजेंद्र सिंह नेगी स्वीटी कंडारी सोनम चौधरी स्वीटी नितेश डोभाल आदि सभी प्रकार के दिव्यांगजन श्रवण बाधित दृष्टिबाधित मानसिक मंद अस्थि दिव्यांग आदि लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ दिया गया अनंत प्रकाश मेहरा जिला नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून ने बताया निरंतर देहरादून जिले में हम दिव्यांग जनों के लिए शिविर आयोजित कर रहे हैं शीघ्र अति शीघ्र सभी दिव्यांग जनों को वैक्सीनेशन की खुराक देने में हम सफल होंगे एवं कल होने वाले ऋषिकेश में वैक्सीनेशन शिविर में पुनः ज्योति दिव्यांग विद्यालय में दिव्यांग जनों को 100 से अधिक संख्या में लाभान्वित किया जाएगा
No comments:
Post a Comment