परीक्षा परिणाम से उत्साहित है गायत्री विद्यापीठ परिवार
विद्यापीठ के अभिभावकद्वय ने दी बधाई
हरिद्वार 30 जुलाई(अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
12वीं का (सीबीएसई) परीक्षा परिणाम से गायत्री विद्यापीठ परिवार खासे उत्साहित हैं। एक दूसरे को बधाई देने का तांता लगा रहा है। विद्यार्थी से लेकर अभिभावक व प्रधानाचार्य सभी एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज का रिजल्ट इस बार विगत वर्ष से अधिक खुशी देने वाला रहा। विद्यापीठ के दस छात्र-छात्रा 90 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण हुए। पयश्विनी प्राची (कला संकाय) 98 प्रतिशत के साथ विद्यापीठ टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। पयश्वनी सिविल सविसेस के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती हैं। हरिओम (कला संकाय) ने 95.4 प्रतिशत, साक्षी (कला संकाय) 95.2 प्रतिशत, कोशी कर्णवाल (कला संकाय) 95 प्रतिशत, आयुष जोशी (विज्ञान संकाय) 94.6 प्रतिशत, जितेन्द्र जोशी (विज्ञान संकाय) 94.6 प्रतिशत, नंदिनी रावत (विज्ञान संकाय) 94.4, अंशिता (कला संकाय) 94 प्रतिशत, श्रेयांश वशिष्ठ (कामर्स संकाय) 93.6 तथा प्रियंका यादव (कला संकाय) 92.8 प्रतिशत के साथ गायत्री विद्यापीठ के नाम को रोशन किया।
गायत्री विद्यापीठ के ये होनकार बच्चे इंजीनियर, सीए, न्यायिक सेवा, चिकित्सा क्षेत्र की दिशा में अपना कदम बढाया है, तो वहीं विद्यापीठ के कई विद्यार्थी आगे चलकर राष्ट्र की सुरक्षा में अपनी सेवा देना चाहते हैं।
गायत्री विद्यापीठ के अभिभावकद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यापीठ व्यवस्था मण्डल की प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या सहित सभी शिक्षकों ने भी बच्चों को बधाई दीं। विद्यापीठ के प्रधानाचार्य सीताराम सिन्हा ने सभी को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment