*देहरादून 12 जुलाई (जे के रस्तौगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून)
भारत तिब्बत समन्वय संघ ने नरेन्द्र कुमार चौहान देहरादून को उत्तराखण्ड प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री चौहान उत्तराखण्ड के प्रमुख व्यवसायी तथा समाजसेवी हैं।
देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा भारत तिब्बत समन्वय संघ( पंजीकृत ) लंबे समय से तिब्बत की आज़ादी और कैलाश मानसरोवर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने की लड़ाई लड़ रहा है।भारत की सीमाओं पर संघ द्वारा वर्षों से राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। केन्द्रीय पदाधिकारियों के परामर्श एवं कोर कमेटी के निर्णय पर भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद केशरी ने राष्ट्रभक्ति एवं सामाजिक कार्यक्रमों में नरेन्द्र चौहान की सहभागिता को देखते हुए उन्हें उत्तराखंड प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री केशरी ने विश्वास व्यक्त किया है कि श्री नरेन्द्र चौहान उत्तराखंड में भारत तिब्बत समन्वय संघ के कार्य को आगे बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय संयोजक हेमेंद्र प्रताप तोमर,राष्ट्रीय संगठन मंत्री नरेन्द्र पाल सिंह भदौरिया, शंकर शर्मा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री,क्षेत्र संयोजक अनिल खेड़ा, विवेक सोनी,उत्तराखंड प्रान्त संरक्षक श्याम सुंदर वैश्य, प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड मनोज गहतोड़ी, राष्ट्रीय मंत्री प्रोफेसर बैजराम कुकरेती, संरक्षक प्रोफेसर जुयाल ने नरेन्द्र चौहान को शुभकामनाएं दीं हैं।
No comments:
Post a Comment