"उसको पाना इक सपना हैं, उसकी चाहत मत पूछो"


 काव्य धारा 


उनसे निसबत मत पूछो।

दिल की हालत मत पूछो।।


अपनी बात कहो तुम तो।

मेरी बावत मत पूछो।।


ग़म की रातें दुख के दिन।

अबकी राहत मत पूछो।।


उसको पाना इक सपना।

उसकी चाहत मत पूछो।।


दिल लेकर वो भूल गया।

उसकी आदत मत पूछो।।


वो है रौनक महफिल की।

सीरत-सूरत मत पूछो।।


बुतखाने में जो देखा।

गैरत-हैरत मत पूछो।।


दर्द गढ़वाली, देहरादून 

09455485094

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...