मेयर अनीता ममगई के साथ स्वामी चिदानंद मुनि ने पौधे किये रोपित



🌱 *हर घर, हर घट और हर तट पर मनायें हरेला पर्व*


🏞️ *प्रकृति और पर्यावरण के साथ अटूट संबंध का पर्व*


💥 *हरेला पर्व संस्कृति और प्रकृति का अनूठा संगम-पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज*


*ऋषिकेश, 16 जुलाई (अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) 



परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने प्रदेशवासियों को उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला की शुभकामनायें देते हुये कहा कि  हरेला पर्व हरियाली संवर्द्धन, प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण का अनुपम सन्देश देता है। पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज के पावन सान्निध्य में परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने हरेला के अवसर पर पौधों का रोपण किया।

पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि उत्तराखंड नैसर्गिक सौंदर्य और अपार जल राशियों से युक्त राज्य है, जो दुनिया भर के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां के कण-कण में प्रकृति अपने जीवंत रूप में विद्यमान है। उत्तराखंड 

जितना नैसर्गिक सौन्दर्य से युक्त है उतना ही यह लोकपरम्पराओं से भी समृद्ध है। यहां का प्रत्येक पर्व प्रकृति के साथ अटूट रिश्ते को दर्शाता है। उत्तराखण्ड के लोक पर्वो में नदियों, पहाड़ों, प्रकृति और पर्यावरण के साथ अटूट संबंध देखने को मिलता है। श्रावण के प्रथम दिन मनाये जाने वाला हरेला पर्व पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है। 

हरेला का पर्व हमें नई ऋतु की शुरुआत का संदेश देता है। हरेला पर्व के नौ दिन पहले हरेले बोये जाते है तथा दसवें दिन अर्थात हरेला पर्व के अवसर पर उन्हें काटा जाता है। उसके बाद इसे देवता को समर्पित किया जाता है। हरेला पर्व सुख, समृद्धि और शान्ति का प्रतीक है। हरेले के साथ जुड़ी यह भी मान्यता है कि जिस वर्ष हरेला जितना बड़ा होगा फसलें भी उतनी अच्छी होगी। हरेला पर्व वास्तव में “पौधारोपण एवं प्रकृति संरक्षण” का पर्व है। हमारे पूर्वजों ने श्रावण मास के आरम्भ में हरेला पूजे जाने के उपरान्त एक पौधा निश्चित रुप से लगाने का संदेश दिया है ताकि मानव और प्रकृति के बीच जो अटूट संबंध है उसे और प्रगाढ़ बनाया जा सके। 

पूज्य स्वामी जी ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण से ही जीवन और जीविका है; सम्पत्ति और संतति है इसलिये प्रकृति का दोहन नहीं बल्कि संवर्द्धन करें। सांस्कृतिक गतिविधियों को पर्यावरण से जोड़कर शिक्षकों, स्कूली बच्चों और जनमानस के मध्य जन चेतना और जागरूता पैदा करने हेतु सभी मिलकर सहयोग प्रदान करें ताकि हरेला से हरियाली और खुशहाली की मुहिम को आगे बढ़ाया जा सके। 

आज हरेला पर्व के पावन अवसर पर रम्भा नदी के मूल तट पर पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, मेयर ऋषिकेश श्रीमती अनीता ममगाई जी, योगाचार्य श्री विमल वधावन जी, महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी ईश्वरदास जी,  पूज्य स्वामी आनन्द स्वरूपानन्द जी, श्री रवि शास्त्री जी, भागीरथी धाम, श्री कृष्णाश्रम से श्री गोपालदास जी, स्वामी श्री लोकेशदास जी, परमार्थ निकेतन, ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस, परमार्थ यूथ एलायंस की टीम, नगरनिगम के पदाधिकारियों एवं पार्षदों ने मिलकर पूजन व पौधारोपण कर हरेला पर्व मनाया। पूज्य स्वामी जी ने कहा कि हर घर, हर घट और हर तट पर मनायें हरेला पर्व इससे हरियाली भी होगी और खुशहाली भी होगी। आईये सभी मिलकर पौधारोपण करें और हर सांस का कर्ज चुकाएं तथा हरेला की इस अनमोल संस्कृति को आगे बढ़ाने में योगदान प्रदान करे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...