त्याग, तपस्या और सरलता की प्रतिमूर्ति थी साध्वी सुनहरी माता :- म0म0स्वामी हरिचेतना नंद
सुनहरी आश्रम की संस्थापिका साध्वी सुनहरी माता की षोडशी पर संत समाज ने दी श्रद्धांजलि
हरिद्वार 22 जुलाई (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
उत्तरी हरिद्वार की प्राचीन एवं प्रतिष्ठित संस्था सुनहरी आश्रम की संस्थापिका ब्रह्मलीन साध्वी सुनहरी माता की षोडशी पर संत समाज ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की आश्रम के महंत मुकेशानंद के संयोजन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में म0म0 स्वामी हरिचेतना नंद महाराज ने कहा कि सुनहरी माता त्याग, तपस्या और सरलता की प्रतिमूर्ति थी जो गरीबदासी सम्प्रदाय की प्रतिष्ठित संत होने के साथ साथ धर्म मर्मज्ञ भी थी जिन्होंने अपना सारा जीवन धर्म के प्रचार और संस्था के सम्वर्धन में व्यतीत किया। पूर्व नगर पालिका चेयरमैन स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सुनहरी माता का जीवन धर्म और सेवा को समर्पित रहा, भूपतवाला में सुनहरी आश्रम की स्थापना कर उसे सेवा और धर्म प्रचार का केंद्र बनाया । नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उपनेता और क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने ब्रह्मलीन साध्वी सुनहरी माता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे सरलता और स्नेह की प्रतिमूर्ति थी उनहोने अपने भक्तजनो को धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और सेवा भाव के गुण रोपित किये। उन्होंने ने सुनहरी आश्रम के वर्तमान महंत मुकेशानंद महाराज को शुभकामनाएं देते हुए संस्था के लिए मंगल कामनाऐ प्रकट की। इस अवसर पर स्वामी गोपाल नंद, महंत राम मुनि, महंत दुर्गा दास, महंत सुमित दास, आचार्य हरिहरानंद महंत रविदेव शास्त्री, महंत दिनेश दास सहित संत समाज एवं भक्तजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment