महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने रोपित किये पौधे

 महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद

 गिरि महाराज के सानिध्य में रोपित किये गये पौधे 

माँ चण्डी देवी मंदिर के निकट अंजना माता मंदिर के प्रांगण में  रोपित किये गये फलदार एवं छायादार पौधे 

हरिद्वार 30 जुलाई  श्री निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज के सानिध्य में महंत सतीश गिरि के संयोजन में चण्डी देवी मंदिर के निकट फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किये गये। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि आम, पीपल, आलवँला, बेल आदि के वृक्षों को रोपित करना और इनको संरक्षित करना एक धार्मिक कर्म है। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्योतिष विद्या में नौ प्रकार के वृक्षों की पूजा होती हैं और वे नौ ग्रहो का प्रतिनिधित्व भी करते है। जिनकी पूजा अर्चना से दैहिक, भौतिक, दैविक कष्टो का शमन होता है। इस अवसर पर महंत सतीश गिरि ने पौधारोपण कार्यक्रम में पधारे संतजनो, विशिष्ट अतिथियो का स्वागत किया और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समाजसेवी संजय वर्मा, आलोक यादव, कृष्णा, ओमकार नेगी, कृष्ण कुमार वर्मा, नवीन शर्मा आदि उपस्थित रहें। 





No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...