रूडकी 8 जुलाई (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार (उत्तराखंड) के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एक बैठक का आयोजन मा0 अरुण कुमार सैनी (जिला अध्यक्ष) हरिद्वार एवं संस्थापक भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन के निवास स्थान ग्राम- बाजुहेड़ी में किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गौरव मोहन विधानसभा अध्यक्ष कलियर जी रहे बैठक की शुरुआत महाराजा शूर सैनी, महात्मा ज्योतिबाफुले, श्रीमती सावित्री बाई फुले, राजा भगीरथ के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए की, मंच का संचालन मा0 रजनीश सैनी जी (जिला महासचिव) हरिद्वार के द्वारा किया गया। बैठक में मा0 राजीव सैनी (जिला सचिव) हरिद्वार, मा0 मनीष सैनी (जिला कोषाध्यक्ष) हरिद्वार, मा0 देवीचन्द सैनी (जिला उपकोषाध्यक्ष) हरिद्वार, मा0 प्रवीण सैनी (जिला मीडिया प्रभारी) हरिद्वार, श्री आदेश सैनी (जिला उपाध्यक्ष) हरिद्वार, सुविज्ञ सिंह सैनी (जिला सोशल मीडिया प्रभारी) हरिद्वार, श्री दीपचन्द सैनी (जिला मंत्री) हरिद्वार, श्री अर्जुन सैनी (जिला मंत्री) हरिद्वार, श्री आशीष सैनी (जिला मंत्री) हरिद्वार, मा0 गुलशन सैनी (विधानसभा अध्यक्ष भगवानपुर), मा0 संदीप सैनी (विधानसभा अध्यक्ष रुड़की), श्री संजय सैनी (विधानसभा अध्यक्ष खानपुर), श्री दीपक सैनी (विधानसभा अध्यक्ष झबरेड़ा), श्री गजे सिंह सैनी (विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण), मा0 मनोज भारत सैनी (विधानसभा अध्यक्ष ज्वालापुर) आदि उपस्थित रहे। मा0 अरुण कुमार सैनी (जिला अध्यक्ष) हरिद्वार के द्वारा सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भेंट किये गए। सभी पदाधिकारियों द्वारा मा0 अरुण कुमार सैनी (जिला अध्यक्ष) हरिद्वार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। 💐💐💐
संजय सिंह सैनी
भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन विधानसभा अध्यक्ष खानपुर। ( हरिद्वार)
No comments:
Post a Comment