सरलता और विद्वता की प्रतिमूर्ति थे स्वामी शारदा नंद गिरि :-स्वामी शरद पुरी
ब्रह्मलीन स्वामी शारदा नंद गिरि महाराज को संत समाज ने दी श्रद्धांजलि
हरिद्वार 16 जुलाई श्री त्रिपुरा योग आश्रम कनखल, परमानन्द आश्रम प्रयागराज सहित देश विदेश में विभिन्न धार्मिक संस्थाओ के परमाध्यक्ष स्वामी शारदा नंद गिरि महाराज को उनकी षोडशी के अवसर पर संत समाज और देश विदेश से आए भक्तजनो ने भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। षोडशी कार्यक्रम में हरिद्वार स्थित शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी शारदा नंद गिरि जी महाराज सरलता और विद्वता की प्रतिमूर्ति थे जिन्होंने अपने जीवन काल में विभिन्न संस्थाओ की स्थापना, सफल संचालन के साथ -साथ विभिन्न धार्मिक पुस्तकों का लेखन भी किया। उनका ब्रह्मलीन होना संस्था और संत समाज को अपूर्णिय क्षति है। गंगोत्री धाम के प्रसिद्ध संत स्वामी नरसिंघा नंद सरस्वती, पुरूषार्थ आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी निरंजन स्वामी, सहित संत समाज ने उनकी समाधी पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री त्रिपुरा योग आश्रम ट्रस्ट कनखल के सचिव अशोक राणा, डा0 कनक द्विवेदी, पुणे से स्वामी अमला नंद महाराज के शिष्य राजन सिंह, लक्ष्मी राजन सिंह ओजिस्व , डा0 मनीषा ,आचार्य चिंतामणि, अविनाश ओझा, सहित श्रद्धालु भक्तजनो ने ब्रह्मलीन गुरूदेव स्वामी शारदा नंद गिरि जी महाराज की समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
No comments:
Post a Comment