पुज्यशदाणी दरबार तीर्थ मे मनाया जाएगा ,
.( सप्ताह उत्सव का )
हिन्द व सिंध के 312 वर्ष प्राचिन शदाणी दरबार तीर्थ के तत्वधान में 11 से 18 जुलाई को सप्ताह उत्सव मनाया जाएगा
जिस में 11 जुलाई से शदाणी दरबार के आठवें संत साई गोबिन्दराम साहिब जी का मासिक चन्द्र दिवस उत्सव जिस में प्रसिद्ध कथाकार ऋषिराज तिरपाठी , शंकर लाल भाटिया , भक्त महेश मोटलानी , बक्तों को सत्संग व कथा के माध्यम से गुरु भक्ति से जोड़ेंगे ,उस के बाद शदाणी दरबार तीर्थ के पँचम पीठादीश्वर माता हांसी देवी जी के 195वें जन्म उत्सव मेले की तैयारियां शुरू हो जाएंगी , 15 से 17 जुलाई तक चलने वाला यह महाउत्सव कोरोना के कारण शासन द्वारा s.o.p के नियम अनुसार होगा , ओर उसका ऑनलाइन प्रसारण भी होगा जिस से लोग घर भेठे उत्सव का आनंद ले पावें , इस अवसर पर सिंध स्थित पुज्य माता मंडल के श्रद्धलुओं का हिंद में भेठे श्रद्धालुओं से वर्चुल मिलन होगा
शदाणी दरबार के वर्तमान नवम पीठादीश्वर संत श्री युधिष्ठिरलाल जी महाराज ने कहा कि शदाणी दरबार का सदैव यह प्रयास रहता है कि समाज मे सेवा और सत्संग के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहें , ओर इस भवना को लेकर यह उत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है ,
शदाणी दरबार के सेवादार अमर शदाणी ने बताया कि यह सब कार्यक्रम वर्तुचल होंगे और कोरोना के कारण सीमत संख्या में लोग आएंगे 15 जुलाई को आदर्श विवाह होंगे और 17 जुलाई को शदाणी नगर स्थित शदाणी दरबार तीर्थ का स्थापना दिवस मनाया जाएगा ,
ऐसी मान्यता है कि इस दिन शदाणी दरबार मे विराजमान धूणी साहिब मे जो श्रद्धालु आपनी मन की मुराद ले कर आता है वह पूरी होती है ,
18 जुलाई को विश्व कल्याण के लिए विशेष पलऊ साहिब का आयोजन होगा
No comments:
Post a Comment