देश के गद्दारो को दर्द गढवाली ने दिखाया आईना

 गजल


मुल्क से कब तक रियाकारी करोगे।

और अब कितनी अदाकारी करोगे।।


माल सब अंदर किए तुम जा रहे हो।

क्या खजाने से वफादारी करोगे।।


मुल्क को बरबाद करने पर तुले हैं।

कब तलक उनसे मगजमारी करोगे।।


सब खजाना अपने बच्चों पर लुटाकर।

माल कब तक हज्म सरकारी करोगे।।


दूध के इतने धुले तो हो नहीं तुम।

सिर्फ ईदी और अफ्तारी करोगे।।


हो गया नाटक बहुत परदा गिराओ।

तुम फकत मक्कारी अय्यारी करोगे।।


देशभक्ति का पढ़ाकर पाठ हमको।

लबकुशाई चोरबाजारी करोगे।।


दर्द गढ़वाली, देहरादून 

09455485094

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...