हरिद्वार 3 जुलाई (शिव प्रकाश शिव)
भीमगोडा व्यापार मंडल के व्यापारियों द्वारा जयराम आश्रम के सामने राज्य सरकार के खिलाफ कावड़ मेले को लेकर प्रदर्शन किया गया
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भीमगोड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि कावड़ मेला एवं चार धाम यात्रा दोनों चालू होनी चाहिए जिससे कि व्यापारियों को कुछ राहत मिल सके व्यापारी पहले से ही भुखमरी के कगार पर बैठा है यदि कावड़ मेला चालू नहीं किया गया तो व्यापारी आत्महत्या के कगार पर आकर खड़ा हो जाएगाभीमगोड़ा व्यापार मंडल के महामंत्री गौरव सचदेवा एवं कोषाध्यक्ष बलकेश्वर रजोरिया ने कहा कि कुंभ में व्यापार चौपट रहा कोविड-19 से धर्म नगरी में यात्री वैसे ही बहुत कम आ रहे हैं हाईकोर्ट ने चार धाम यात्रा भी प्रतिबंधित कर दी है कांवड़ मेले से व्यापारियों को आस थी सरकार द्वारा उस पर प्रतिबंध लगने से वह भी धूमिल हो गई है सरकार को कावड़ यात्रा खुलवा कर व्यापारियों को राहत पहुंचाने का काम करना चाहिए अनुज गुप्ता ने कहा कि कांवड़ मेले पर दूसरे साल भी प्रतिबंध लगाना हरिद्वार के व्यापारीयो का शोषण करना है सरकार ने पहले ही चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया हे लेकिन अब कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का आदेश आने के बाद से व्यापारी सरकार से नाराज हैं। हरिद्वार के व्यापारियों के साथ सरकार धोखा कर रही है। हम चाहते है कि सरकार इस आदेश को वापस ले क्योंकि कावड़ मेले से व्यापारी अपने वर्ष भर का खर्चा निकाल लेता है यदि यात्रा नहीं हुई तो व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ जाएगा यदि सरकार समय रहते अपने निर्णयों में बदलाव नहीं करेगी तो अगले वर्ष में होने वाले चुनावों में इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा ।प्रदर्शन करने वालों में विवेक गर्ग ,राजू वाधवा, राहुल अग्रवाल ,अमित जैन राजकुमार ,पंकज सुखीजा, वैभव सुखीजा, सुनील कुमार, मोहित रस्तोगी, हनी अरोड़ा, मनीष जैन टिंकू आदि व्यापारी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment