संतजनो ने किये पौधे रोपित

पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण आवश्यक : आनन्द स्वरूप शास्त्री

क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में संत समाज की उपस्थिति में उत्तरी हरिद्वार वासुदेव आश्रम, पावन धाम मार्ग से लेकर सर्वानन्द घाट तक हुआ 108 पौधों का रोपण 

हरिद्वार, 11 जुलाई   ( अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 




उत्तरी हरिद्वार में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में वृहद पौधारोपण का शुभारम्भ वासुदेव आश्रम के प्रांगण में स्वामी आनन्द स्वरूप शास्त्री, स्वामी गिरिशानन्द जी, संत हिमांशु जी, लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी के कर-कमलों से पौधारोपण कर किया गया। 

पौधारोपण कार्यक्रम से पूर्व उपस्थित गणमान्यजनों, भाजपा कार्यकर्त्ताओं व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए स्वामी आनन्द स्वरूप शास्त्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण अत्यन्त आवश्यक है। कोरोना महामारी ने हमें सबक दिया है कि घटते ऑक्सीजन स्तर को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर ही संतुलित किया जा सकता है। 

स्वामी गिरिशानन्द व संत हिमांशु ने कहा कि वृक्ष प्रकृति का श्रृंगार हैं। प्रकृति सदैव हमें प्रदान करती है। हम सबका दायित्व बनता है कि हम प्रकृति का अत्याधिक दोहन करने के स्थान पर यथायोग्य संरक्षण भी करें। 

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि पौधारोपण वर्तमान की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। जब-जब हम लोग प्रकृति से दूर होते हैं तो प्रकृति रौद्र रूप धारण कर मनुष्य का विनाश करती है। प्रकृति का संर्वद्धन करते हुए ही हम अपनी भावी पीढ़ी का भविष्य संवार सकते हैैं। इसी परिप्रेक्ष्य में जुलाई व अगस्त माह में उत्तरी हरिद्वार व विशेष कर गंगाजी के किनारे वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा तथा युवा पीढ़ी को पौधारोपण के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा कि युवा नशा छोड़े और वृक्षों से नाता जोड़े।

शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि आज जिस प्रकार अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में 108 पौधों का रोपण किया जा रहा है वह समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि आज पौधारोपण करते हुए उन्हें विशेष हर्ष हो रहा है कि उन्हांेने अनिरूद्ध भाटी के पिताजी स्व. दुर्गाशंकर भाटी जी के साथ भी वृक्षारोपण में सहभागिता की जिन्होंने उत्तरी हरिद्वार में पेड़-पौधे लगवाये, आज उसी परम्परा को उनके पुत्र अनिरूद्ध भाटी व अंकेश भाटी आगे बढ़ा रहे हैं। वरिष्ठ समाजसेवी जनेश्वर त्यागी व गंगाराम पाल ने कहा कि अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए तथा लगाये हुए वृक्षों की देखभाल पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 

वासुदेव आश्रम के प्रांगण से प्रारम्भ हुआ पौधारोपण अभियान पावन धाम मार्ग से होते हुए सर्वानन्द घाट पर जाकर समाप्त हुआ। इस अभियान के तहत 108 पौधों का रोपण किया गया।

पौधारोपण अभियान में मुख्य रूप से मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, अंकेश भाटी, अमित गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता गंगाधर पाण्डेय, भाजपा मण्डल महामंत्री तरूण नैयर, सुखेन्द्र तोमर, रूपेश शर्मा, एडवोकेट अजय वर्मा पुण्डीर, मुकेश पुरी, नरेश गिरि, सचिन शर्मा, दिव्यम यादव, सुरेन्द्र ठाकुर, राघव ठाकुर, विकास गुप्ता, नीरज शर्मा, दिनेश शर्मा, हंसराज आहूजा, कन्हैया गुप्ता, संजय अग्रवाल, पुनीत बजाज, आदर्श पाण्डेय, सुनील सैनी, सतीश यादव, विपिन शर्मा, माधान्ता गिरि, भारत नन्दा, सोनू पंडित, जगदम्बा शर्मा, सतीश पाल, विष्णु उपाध्याय, संजय पाल, जनेश्वर त्यागी, गंगाराम पाल, अनिल प्रजापति, प्रमोद पाल, आशु कण्डवाल, लक्ष्मी त्रिपाठी, मोहित यादव, ललित सचदेवा, आदित्य यादव, सोनू सैनी, विजय जोशी, श्यामसुन्दर सचदेवा, विजय जोशी, विनोद पाठक, गौरव सचदेवा, सचिन अरोड़ा, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, विशाल गुप्ता, जोनी, ललित पुरी, आशीष शर्मा, सोनू, गोपाल हवलदार, उमेश पाण्डेय, नरेश पाल आदि समेत सैकड़ांे गणमान्यजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...