संघ ने दक्ष द्वीप पर बनाई आक्सीजन लेन


 *आरएसएस ने दक्षद्वीप पर बनाई आक्सीजन लेन,220 पीपल के वृक्षों का रोपण* 

हरिद्वार 4 जुलाई (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर के तत्वाधान में आज दक्षद्वीप पर 220 पीपल के पेड़ लगाएं। 5 से 6 फिट ऊंचे पेड़ों को टी-गार्ड लगाकर सुरक्षा दी गई। साथ ही कनखल मण्डल के कार्यकर्ताओं ने इन पेड़ों की रक्षा का संकल्प लिया। 

कनखल स्थित  दक्षद्वीप क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से 


बड़ा उदासीन अख़ाडे के महन्त दामोदर दास ने कहा कि सनातन परंपरा में वृक्षों का विशेष महत्व है। हमारे यहां पीपल वृक्ष को देवता के रूप में पूजा जाता है। यही देवता संकट के समय ऑक्सीजन रूपी प्राणवायु हमें देते हैं। युवा सन्त रवि देव शास्त्री ने कहा कि 5-6फुट बड़े वृक्ष लगाने से उनके जीवित रहने की संभावनाएं बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि बड़े पेड़ों को वटवृक्ष बनने में अधिक समय नहीं लगता।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख सुशील कुमार ने कहा कि कोरोना काल में हम सब ने ऑक्सीजन की भारी किल्लत झेली है। भविष्य में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए हम सब को सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन देने वाले पीपल व बरगद के पौधों को हमें अधिक से अधिक रोपित कर उनके बड़े होने तक उनका संरक्षण करना चाहिए।

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव ललित नारायण मिश्रा ने कहा की कोई भी कार्य बिना समाज की सहभागिता के संपन्न नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने इतने बृहद रूप में जो वृक्षारोपण अभियान चलाया है। इससे समाज को प्रेरणा मिलेगी।

नगर निगम आयुक्त जय भारत सिंह ने आरएसएस के इस सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वृक्ष लगाने के साथ ही इनके संरक्षण का जो संकल्प स्वयंसेवकों ने लिया है वह प्रेरणादाई है।

आरएसएस के जिला संघचालक रोहिताश कुंवर ने कहा कि समाज अपनी प्रकृति के प्रति सहज हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आज हर व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष आवश्यक लगाना चाहिए। विभाग प्रचारक शरद कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी ने हर व्यक्ति को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हमारे कारण जो प्रकृति का दोहन हो रहा है, उसका खामियाजा भी हमें और हमारी आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा। इसलिए अब आवश्यकता है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जिम्मेदारी समझे और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण की चिंता करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार में घर में पेड़ पौधे लगाएं।

नगर संचालक डॉ. यतीन्द्र नागयन ने बताया कि कनखल के स्वयंसेवको द्वारा पिछले 4 सप्ताह से लगातार अपने खर्चे पर वृक्ष खरीद कर उनका रोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बृहद रूप में सभी स्वयंसेवकों ने 220 पीपल के वृक्ष लगाए हैं। उन्होंने बताया कि वृक्ष लगाने के बाद प्रतिदिन इनकी देखरेख खाद पानी के लिए कनखल मंडल के स्वयंसेवक चिंता करेंगे। आपस के सहयोग से पीपल के 5-6 फुट ऊंचे पौधों को सहारनपुर से मंगवाया गया है। साथ ही जानवरों से इनकी सुरक्षा के लिए जाली का गार्ड लगाकर रखा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान अभी पूरी वर्षा काल में जारी रहेगा।

इस अवसर पर संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रेम चंद्र शास्त्री, जिला प्रचारक अमित कुमार, नगर कार्यवाह गुरमीत सिंह, सह नगर कार्यवाह ड़ॉ अनुराग,डॉ. रतनलाल जी, अमित शर्मा, बलदेव सिंह रावत, राजेश शर्मा,अनिल प्रजापति,अमित त्यागी, कुलदीप,भूपेंद्र रावत,प्रवीण शर्मा आदि मुख्य थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...