श्री जय राम योग आश्रम ऋषिकेश का लोकार्पण

 जूना पीठाधिश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने किया श्री जय राम योग आश्रम ऋषिकेश का लोकार्पण 

ऋषिकेश 11जुलाई (अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) श्री जय राम आश्रम संस्थाओ की श्रृंखला में एक और संस्था की वृद्धि श्री जय राम योग आश्रम के रूप मे ऋषि केश में स्थापित श्री जय राम योग आश्रम के रूप में हुई जिसका लोकार्पण संत समाज की गरिमापूर्ण उपस्थित में जूना पीठाधिश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने किया। इस अवसर पर हरिद्वार एवं ऋषि केश से विभिन्न अखाडो के पदाधिकारी, संत, महंत उपस्थित रहे। जूना पीठाधिश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, निर्मल पीठाधिश्वर श्रीमहंत ज्ञान देव सिंह महाराज, श्री महन्त देवानंद सरस्वती महाराज, म0म0 स्वामी हरिचेतना नंद महाराज सहित संतजनो ने श्री जय राम आश्रम पीठाधिश्वर स्वामी ब्रह्म स्वरुप ब्रह्ममचारी महाराज को उनकी एक और उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर जय राम आश्रम संस्थाओ के ट्रस्टी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...