ही भारतीय संस्कृति


 हमारे सनातन धर्म में निर्जीव वस्तु का भी सम्मान होता है  | 49 किलो की  मीरा बाई चानू पहले प्रणाम करती है फिर उठा लेती है 202 किलो | अपनी पुरानी सनातन परंपरा में द्रौपदी स्वयंवर में करण और अर्जुन ने,  सीता के स्वयंवर में भगवान श्रीराम ने और ऐसे अनेकों उदाहरण है जब कि हम निर्जीव वस्तुओं को भी अपनी पूजा पद्धति के द्वारा सम्मान देते हैं और फिर उन से काम लेते हैं ।। 

सनातन धर्म में दशहरे पर सभी औजारों की भी पूजा की जाती है ।। यही सनातन हिन्दू परम्परा है। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...