एक प्रेम कहानी ऐसी भी जो बनी हकीकत

 अपनी आँखों से दुनियाँ दिखलाऊँगा 

नेत्रहीन दिव्यांग नंदनी को मिला सपनो का राजकुमार 

नेत्रहीन दिव्यांग नंदनी को अपनी आँखों से दुनियाँ दिखलाने का वादा कर सदैव साथ निभाने का वादा करते हुए राजस्थान के बचन सिंह चौहान ने नंदनी से किया विवाह 


दुनियाँ



में दिव्यागंता एक अभिशाप है ऐसा कहा जाता है लेकिन आँखों वाले समान्य कुछ लोग एसे भी है जिनके लिए शारीरिक सुंदरता से ज्यादा मन की सुंदरता मायना रखती है, आप ने बहुत समय पहले एक फिल्म अनुराग देखी होंगी जिसकी नायिका मौसमी चटर्जी देख नहीं सकती लेकिन उसकी जिंदगी में एक सामान्य देखने वाला हीरो विनोद मेहरा आता है जो अपनी आँखों से अपनी प्रेमिका को दुनिया दिखलाने का वादा करता है और फिल्म की नायिका की जिंदगी सँवर जाती हैं। याद आई वो फिल्म और उसके मन को छूने वाले गाने 'तेरे नैना के में दीप जलाऊँगा, अपनी आँखों से दुनियां दिखलाऊँगा,। 

       ऐसी ही एक सच्ची प्रेम कहानी हरिद्वार में घटित हुई जिसकी नायिका नंदनी जो जन्म से ही नेत्रहीन है बडी गरीबी में अपनी माँ के साथ गंगा घाट पर मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन कर रही हैं लेकिन अपनी लगन से पढाई लिखाई कर अपना मुस्तकबिल बना रही हैं और माँ सरस्वती की कृपा से गीत संगीत की साधना भी कर रही हैं। उसकी कहानी अखबार और सोशल मीडिया में आती हैं जिसको हरिद्वार से सैकड़ों मिल दूर बैठा बचन सिंह चौहान पुत्र नागर सिंह चौहान, ग्राम धाम सिंह, तहसील रानी वाडा, जिला जालौर राजस्थान का कम्प्यूटर आपरेटर युवा बचन सिंह चौहान पढता है और नंदनी से सम्पर्क करता है फोन से बातो का सिलसिला आगे बढता है और वह युवा बचन सिंह दिव्यांग नेत्रहीन नंदनी को शादी के लिए तैयार कर लेता है। अपने अंधता को जीवन का अंधेरा स्वीकार कर चुकी नंदनी के जीवन में खुशियो का सवेरा दस्तक दे चुका है और 19 जून को अपने परिवार के साथ हरिद्वार पहुँच कर बचन सिंह ने नंदनी के साथ विवाह कर एक मिसाल पेश की, नंदनी और उसकी विधवा माँ ने इस खुशी का सारा श्रेय अमर उजाला अखबार के पत्रकार दीपक प्रजापति और ईश्वर को दिया जिसने उनकी जिंदगी में खुशियो की रोशनी बिखेरी। 


'' यूँ हाथो की लकीरो में क्या रखा है, तकदीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं नहीं होते''


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...