सक्षम की गढवाल स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ

 🚩 *दो दिवसीय कार्यकर्ता वर्ग प्रशिक्षण संबंधित बैठक हुई संपन्न*🚩

 देहरादून 22 जुलाई (अनंत प्रकाश मेहरा)  सक्षम 


गढ़वाल मंडल के सभी जिलो एवं प्रांतीय कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक का आयोजन राजपुर रोड स्थित विश्व संवाद केंद्र के मुख्य कार्यालय पर हुआ। 

सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की भौतिक उपस्थिति के अलावा उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री राम जी मिश्रा एवं प्रांत उत्तराखंड के सचिव ललित पंत वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं अनुशासन में करने हेतु उनके द्वारा निर्देश भी दिए गए।


 इस दौरान सर्वप्रथम बैठक की शुरुआत संगठन सुक्तम से प्रांत प्रचार प्रमुख द्वारा की गई।

 तत्पश्चात बैठक में प्रांत अध्यक्ष श्री प्रीतम गुप्ता जी द्वारा  विभिन्न पक्षों में सर्वप्रथम कार्यक्रम की तिथि एवं स्थल निश्चित किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में व्यवस्थाओं को बनाने हेतु विभिन्न निर्णय किए गए । 

प्रांत सचिव ने कहा पर्वतीय एवं दूरस्थ जिलों को आर्थिक व्यवस्था करने से मुक्त रखा जाए एवं मैदानी जिलों में जिला कार्यकारिणी की सहायता से आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे। 

7/8 अगस्त 2021 को प्रस्तावित कार्यकर्ता वर्ग प्रशिक्षण निश्चित किया गया।

विभिन्न प्रांतीय दायित्व धारियों एवं जिले तथा नगर की कार्यकारिणी को कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई।

राष्ट्रीय दृष्टि बाधित सशक्तिकरण संस्थान राजपुर रोड में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किया जाना निश्चित हुआ एवं आज अनंत मेहरा प्रांत प्रचार प्रमुख तथा सह सचिव कपिल रतूड़ी जी के द्वारा राष्ट्रीय दृष्टिबाधित सशक्तिकरण संस्थान में जाकर वहां के निदेशक श्री हिमांग्शु दास जी के सानिध्य में व्यवस्था की जांच भी की गई।

बैठक के अंत में महिला प्रमुख श्रीमती निशा गुप्ता जी द्वारा शांति पाठ किया गया ।

बैठक में उक्त दायित्व धारी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त प्रांत उपाध्यक्ष श्री शीशपाल चौहान जी, उपाध्यक्ष डॉक्टर अतुल गुप्ता जी,सह सचिव श्री विजेंद्र कुकरेती जी, सह- सचिव श्री कपिल रतूड़ी जी, सह- कोषाध्यक्ष श्री सत्येंद्र सिंह जी, प्रांत महिला प्रमुख श्रीमती निशा गुप्ता जी, क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी श्री अनिल मिश्रा जी, जिला अध्यक्ष देहरादून डॉक्टर हरीश जोशी जी एवं सचिव श्री सुमंगल सिंह नेगी जी, महानगर अध्यक्ष श्री वीरेंद्र मुंडेपी जी, जिला अध्यक्ष ऋषिकेश श्री एस पी सेमवाल जी एवं श्रीमती राजेश्वरी सेमवाल महिला प्रमुख सक्षम ऋषिकेश से उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...