पूर्व सैनिक बाहुल्य कालोनियो में एवं कुमाँऊ विकास समिति ने पुष्कर सिंह धामी के मुख्य मंत्री बनने पर मनाई खुशी



रूडकी 4 जुलाई (अनील लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)    श्री पुष्कर सिंह धामी जी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री नियुक्त करने के उपलक्ष में राज्य के विभिन्न भागों से खुशियां मनाने पर बधाई देने की संदेश आ रहे हैं lइसी कड़ी में रुड़की के फौजी बाहुल्य क्षेत्र अशोकनगर, भारत कॉलोनी, राज विहार कॉलोनी एवं ढंडेरा जोकि फौजी बाहुल्य क्षेत्र है, में लोगों ने एकत्र होकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया तथा केंद्रीय नेतृत्व का युवा मुख्यमंत्री देने के लिए आभार व्यक्त कियाl

जैसा कि हमको पता है माननीय मुख्यमंत्री जी अपने हंसमुख, सरल, कर्तव्य निष्ठा एवं क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले व्यक्तियों में से हैंl उनकी विशेषताओं के कारण ही केंद्रीय नेतृत्व में उनको इतने बड़े पद से सम्मानित कर देश की अपेक्षाओं में खरा उतरने के लिए नियुक्त कियाl

भारतीय जनता पार्टी की यही विशेषता है कि यहां लोगों को उनके प्रभाव की अपेक्षा उनके कार्यों के आधार पर मान्यता दी जाती हैl इसी कारण यह पार्टी आज पूरे भारत में बहुमत की तरफ अग्रसर है lपार्टी का मूल सिद्धांत सबका विकास सबका साथ केवल कथन मात्र नहीं है बल्कि इसको पूरा करने हेतु पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अपना पूरा योगदान देते हैंl

रुड़की में कुमाऊं विकास समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मिलकर एक सभा का आयोजन किया गया तथा मुख्यमंत्री के लिए बधाई संदेश भेजा गया और उन्हें माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की आकांक्षाओं पर खरा उतरने हेतु पूर्ण तत्परता से कार्य करने का आवाहन कियाl

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...