जाहन्वी भाटी को गोविंद कृपा परिवार की ओर से बँधाई, परिवार का नाम किया रोशन

 प्रशासनिक अधिकारी बन देश की सेवा करना चाहती है जाहन्वी 

डीपीएस की छात्रा जाहन्वी भाटी ने इण्टरमीडिएट की सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में 92 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया भाटी परिवार का सम्मान

हरिद्वार, 30 जुलाई (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी की बेटी डीपीएस की छात्रा जाहन्वी भाटी ने आज इण्टरमीडिएट की सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में 92 प्रतिशत अंक लाकर भाटी परिवार का सम्मान बढ़ाया साथ ही साबित कर दिया कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती है।

कोरोना महामारी की विपरीत परिस्थितियों में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली जाहन्वी भाटी प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपनी टीचर व दादी माया भाटी तथा अपनी माता सपना भाटी को दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक देशराज कर्णवाल, आदेश चौहान, व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, महामंत्री संजीव नैयर, शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी, महामंत्री प्रदीप कालरा, राजीव पाराशर, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, विपिन शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा, मान्धाता गिरि, भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू, उपनेता राजेश शर्मा, पार्षद विनित जौली, सुनीता शर्मा, अनिल मिश्रा, अनिल वशिष्ठ, ललित सिंह रावत, सचिन अग्रवाल, नितिन माणा, शुभम मंदोला, लखनलाल चौहान दीपांशु विद्यार्थी, सुमित श्रीकुंज, सुमित चौधरी, विशाल गुप्ता, सचिन शर्मा, रूपेश शर्मा, अनिल प्रजापति, संदीप गोस्वामी, सुखेन्द्र तोमर, जनेश्वर त्यागी, मा. गंगाराम पाल, दिनेश शर्मा, गोस्वामी गगनदीप दत्त, गगन यादव, प्रदीप शर्मा, नीरज शर्मा, भारत नन्दा आदि ने जाहन्वी भाटी की इस सफलता पर अपनी शुभकामनाएं दी है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...