स्वामी शारदा नंद गिरि जी महाराज को दी गई भू समाधी

 परमानंद आश्रम प्रयागराज में ब्रह्मलीन स्वामी शारदा नंद गिरि महाराज को दी गई भू समाधी 

हरिद्वार /प्रयागराज 1 जुलाई (अशोक राणा)  श्री त्रिपुरा योग आश्रम कनखल,परमानंद आश्रम  प्रयागराज,काशी सहित देश विदेश में विभिन्न धार्मिक संस्थाओ के परमाध्यक्ष ब्रह्मलीन स्वामी शारदा नंद गिरि जी महाराज को सन्यास परम्परा के अनुसार प्रयागराज स्थित परमानन्द आश्रम के प्रांगण में भू समाधी दी गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि, स्वामी शरद पुरी स्वामी गोपाल स्वामी, निरंजन स्वामी, स्वामी अखिलेश, परमानन्द आश्रम के संचालक स्वामी मोहन जी, वेद ,संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रज मोहन, डा0 कनक द्विवेदी, त्रिपुरा योग आश्रम कनखल के सचिव अशोक राणा, डा0 मनीषा, राजेन्द्र सिंह, आशीष द्विवेदी, शिप्रा, श्वेता, अविनाश ओझा, लक्ष्मी राजन सिंह, शान्तनम्, सहित संत महंतजन एवं श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहें।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...