संत शदाणी घाट पर हुआ पौधा रोपण
हरिद्वार 13 जुलाई (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) सप्त सरोवर स्थित प्राचीन शदाणी दरबार द्वारा संचालित दुधियाबन्द ठोकर no 14 पर स्थित संत शदाणी घाट पर हर वर्ष के तरह इस बार भी हरेला पर्व मनाया गया व पौधा रोपण का कार्यक्रम हुआ , शदाणी दरबार की पांचवीं पीठादीश्वर माता हांसी देवी जी के 195 वें जन्म महोउत्सव के उपलक्ष में पार्षद श्री अनिल मिश्र जी द्वारा उपलब्द
घाट पर आम ,अमरूद, नीम व अनेक फलदार व छायादार पेड़ लगाए गए जिस में मुख्य अथिति अपर नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह यादव ,व सप्तऋषि पार्षद अनिल मिश्रा ने संत शदाणी घाट पर पौधा रोपण करते हुए कहा कि संत शदाणी घाट पर आने वाले क्षेत्र व बाहर से आने वाले श्रद्धालु यहां की प्राकृतिक सुंदरता देख बहुत आनंद ले रहे हैं और शदाणी दरबार द्वारा जो हर वर्ष हरेला पर्व जो पौधे लगाए जाते हैं वह अभी पेड़ बन चुके हैं ,
शदाणी दरबार के सेवादार अमरलाल शदाणी ने बताया कि शदाणी दरबार के वर्तमान पीठादीश्वर संत डॉ युधिष्ठिरलाल जी का यह प्रकल्प है कि संत शदाणी घाट पर आने वाला हर श्रद्धालु प्राचीन आनंद वन का अनुभव कर यहां माता गंगा का स्नान व पूजा पाठ करें और इस प्राकृतिक स्थल का दर्शन करें
इस अवसर पर गीता कुटीर के प्रबंधक शिव दास दुबे , राकेश मिश्रा जी , डॉ हर्षवर्धन जैन शिव कुमार , विजय कुमार ड्रोलिया आदि उपस्तित थे
No comments:
Post a Comment