प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है भगवान पुर :-सुबोध राकेश



*नगर पंचायत भगवानपुर वार्ड नंबर 8 में सीसी रोड सड़क का पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने फीता काटकर किया उद्घाटन,और सुबोध राकेश ने कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत मैं  तेजी से हो रहा है विकास*


*भगवानपुर 2 जुलाई (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) 


 भगवानपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 8 में पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने फीता काटकर सीसी रोड सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान सुबोध राकेश कहा कि विकास की राह पर नगर पंचायत भगवानपुर की जितने भी वार्ड  है नगर पंचायत निधि के माध्यम से तेजी से विकास हो रहा है। पूर्व राज्य मंत्री पंचायत सुबोध राकेश ने कहा की तेजी से प्रत्येक लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर समस्या को दूर करने का कार्य कर रहे हैं। इस शुभ अवसर पर सभासद प्रतिनिधि नीटू मांगेराम,  सभासद प्रतिनिधि मांगेराम-नीटू , कुलबीर चेयरमैन,अर्जुन मुखिया, नीरज जी,रवि,नीटू,यशपाल, संजय,सुरेंद्र कुमार,लाला,गगन बंसल,भानु त्यागी,संजीव कुमार, गुरुवचन,आदेश कुमार,राकेश सैनी,सुरेंद्र कुमार,अनिल,मैन पाल सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...