बैक पेपर के लिए विद्यार्थीयो को एक और अवसर


प्रथम सेमेस्टर वालों को विश्वविद्यालय ने दिया परीक्षा आवेदनपत्र भरने का अन्तिम अवसर: डाॅ. बत्रा

हरिद्वार 10 जौलाई, (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


 एस.एम.जे.एन. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर की सी.बी.सी.एस. प्रणाली के अन्तर्गत अध्ययरत बी.ए., बी.काॅम., बी.एस.सी. एम.ए. व एम.काॅम. प्रथम सेमेस्टर के जिन छात्र-छात्राओं ने किसी कारणवश अपनी मुख्य/बैक पेपर परीक्षा के आॅनलाईन आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जमा नहीं किये हैं, उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा अन्तिम अवसर प्रदान किया जाता है। ऐसे समस्त छात्र दिनांक 13 व 14 जौलाई, 2021 को विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर अनिवार्य रुप से फार्म भरकर जमा करा दें। उक्त तिथि तक आवेदन पत्र जमा न करने पर समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्र-छात्रा का होगा तथा उनके आन्तरिक परीक्षाओं के अंक भी विश्वविद्यालय प्रेषित नहीं किये जायेंगे।  

डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा आवेदन पत्र आॅनलाईन भरते समय छात्र-छात्रा विशेष ध्यान रखें कि परीक्षा के आवेदन-पत्र आॅनलाईन भरने हेतु छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की साईट पर जाकर यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड (आधार कार्ड/मोबाईल नम्बर) द्वारा रजिस्ट्रेशन करना होगा। डाॅ. बत्रा ने बताया कि समस्त छात्र-छात्रा अपने विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म भरते समय ऐडमिशन टाईप (रेगुलर/सैल्फ) का ध्यान रखें जो छात्र जिस एडमिशन श्रेणी में आता है वो छात्र वही श्रेणी परीक्षा फार्म में अंकित करे। 

प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने छात्र-छात्राओं की जानकारी हेतु बताया कि सर्वप्रथम छात्र अपना परीक्षा आवेदन-पत्र आॅनलाईन भरेगा। उसके पश्चात उसको अपना परीक्षा शुल्क आवेदन पत्र में दिये गये निर्देशानुसार स्वयं विश्वविद्यालय के खाते में जमा करना होगा।  

बी.ए., बी.काॅम. तथा बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर व एम.ए. तथा एम.काॅम. प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्रा तथा भूतपूर्व छात्र जो बैक पेपर परीक्षा आवेदन-पत्र जमा करना चाहते हैं उनको विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित बैक पेपर परीक्षा शुल्क भी स्वयं आॅनलाईन विश्वविद्यालय में जमा कराना होगा। बताया कि छात्र छात्राएं अपना महाविद्यालय में पूरित आवेदन पत्र की प्रति 15 जौलाई, 2021 तक अनिवार्य रूप  से जमा करा दें।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...