आर एस एस का पौधारोपण कार्यक्रम निरंतर जारी

 *शिव को प्रिय है देववृक्ष पीपल-बरगद : पदम् सिंह* 

-पेड़ो की रक्षा करना स्थानीय लोगो का कर्तव्य-डॉ ललित नारायण

-आरएसएस के तत्वाधान में पौधरोपण कार्यक्रम निरन्तर जारी

हरिद्वार 25 जुलाई (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में प्रयास संस्था का पौधारोपण कार्यक्रम निरंतर जारी है। पौधारोपण कि इस श्रंखला में आज श्रावण मास के प्रथम दिन 108 पीपल व बरगद के 4 से 5 फीट ऊंचे पेड़ों को रोपित किए गये। बैरागी कैंप मैं घोड़ाखाल से लेकर बजरी वाला के बीच में सड़क के दोनों किनारे पेड़ों को लगाया गया। इस अभियान में स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया गया ताकि वह पेड़ों का संरक्षण सही तरीके से कर सकें।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने कहा कि वर्षा काल में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए, ताकि पौधा सही तरीके से अपनी जड़ पकड़ ले और पेड़ का रूप ले सके। आज के दिन का महत्व बताते हुए पदम् जी ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव का प्रिय है। पौराणिक मान्यता है कि श्रावण मास में भगवान शिव अपने ससुराल कनखल में ही विराजमान रहते हैं। ऐसे में देवतुल्य पीपल व बरगद के पेड़ों का रोपण बहुफलदाई है। मान्यताओं के अनुसार पीपल व बरगद के वृक्ष में समस्त देवी देवताओं के साथ पितरों का वास होता है। जग कल्याण की प्रवृत्ति के अनुसार पीपल और बरगद के वृक्ष ऑक्सीजन के साथ ही कई प्रकार की औषधियां हमें देते हैं। इसलिए जितना महत्वपूर्ण इन पेड़ों को लगाना है, उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण इन्हें बचाना है। उन्होंने स्थानीय लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि पीपल-बरगद आज बचेंगे तभी कल हम और आप सुरक्षित रह सकेंगे। इसलिए पेड़ों को नियमित रूप से खाद पानी के अतिरिक्त जानवरों, अतिक्रमण आदि से बचाए रखने का जिम्मा हम सबका है।

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने प्रयास संस्था की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा हरिद्वार को ऑक्सीजन लेन के रूप में विकसित करने का बीड़ा लिया गया है। उसके अनुरूप स्वयंसेवक बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर डीएफओ नीरज कुमार ने भी पौधरोपण किया। उन्होंने स्वयंसेवियों के संकल्प की सराहना की। साथ ही इस अभियान में शुरू से जुड़े 10 बच्चों को भेंट स्वरूप एक एक टी-शर्ट दी। जिला उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव ने कहा कि बहुपयोगी पौधरोपण का महत्व बताते हुए इस हरित अभियान को सहराया। गरीबदासी संत रवि देव शास्त्री ने कहा कि आरएसएस की प्रेरणा से हरिद्वार का प्रत्येक वर्ग पौधारोपण व इनके संरक्षण के लिए सनकल्पबद्व है।

नगर संचालक डॉक्टर यतेंद्र नागयन ने बताया कि समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर प्रयास संस्था के माध्यम से वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोग अपने पूर्वजों की स्मृति में वृक्ष लगा रहे हैं। इसी कड़ी में आरएसएस नगर द्वारा दिवंगत पूर्व नगर संचालक डॉक्टर श्रीराम शर्मा, मोहन लाल जी गुप्ता व नरेंद्र पाल जी की स्मृति में पीपल के वृक्ष लगाए गए हैं। 

नगर प्रचारक रमेश मुखर्जी ने बताया कि पिछले 5 सप्ताह से निरंतर पौधारोपण का कार्यक्रम चल रहा है। जिसके तहत अभी तक 800 से अधिक पीपल, बरगद,नीम,जामुन, आम, अमरूद आदि के पौधे व पेड़ किए गए हैं। 

अभियान के दौरान जिला प्रचारक अमित कुमार, सीए अनिल वर्मा व अनमोल गर्ग, जितेंद्र विधाकुल, रमेश उपाध्याय, अनिल गुप्ता, कमलेश्वर मिश्रा, ललिता मिश्रा,नगर कार्यवाह गुरमीत सिंह, सह नगर कार्यवाह डॉ अनुराग, डॉ रतन लाल,भूपेंद्र रावत,अमित शर्मा, राजेश अग्निहोत्री, अर्पित अग्रवाल,अंकुर, अमित त्यागी, सौरभ सारस्वत आदि मुख्य थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...