शिक्षको के जुनून ने प्रायमरी स्कूल को ही बना दिया उपवन

 पिछले शैक्षिक सत्र से ही पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझता रहा हालात इतने खराब हो गए कि कोरोना की जब दूसरी लहर चली तो लोग ऑक्सीजन को तरस गए तब उन्हें याद आई प्रकृति और उसके द्वारा प्रदत्त संसाधन जैसे वृक्ष फिर लोगों ने प्रकृति के समस्त नतमस्तक होते हुए वृक्षारोपण अभियान को जहां-तहां चलाया जो आज भी जारी है उसी क्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जमालपुर कला में भी कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के समय से ही भरसक प्रयास कर एक हरा भरा विद्यालय तैयार करने की योजना बनाई गई और उस पर कार्य प्रारंभ किया गया इसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों की अहम भूमिका रही और उसे पंख लगाने का काम किया ग्राम बौंगला निवासी और वर्तमान में दिल्ली एम्स में अपना व्यवसाय कर रहे समाजसेवी श्री राकेश चौहान जी ने और सहयोगी की भूमिका निभाई शिक्षक दीक्षांत चौहान जी ने विद्यालय को गांव के सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों का भी सहयोग प्राप्त होता रहा जब लोग विद्यालयों की तरफ रुख करते हुए डरने लगे और कोरोना महामारी के चलते यह स्वाभाविक ही था ऐसे समय में भी विद्यालय में लगभग प्रतिदिन जाना जारी रहा और उसी के परिणाम स्वरूप आज पूरा विद्यालय हरा-भरा हो गया है जिसे देखकर मन प्रसन्न होता है और वहां की स्वच्छ वायु में सांस लेते हुए अच्छा लगता है। और भीअच्छा तब लगेगा जब यहां कोरोना पूरी तरह समाप्त हो जाएगा और दोबारा बच्चे आकर इस हरे-भरे वातावरण का आनंद लेते हुए शिक्षा ग्रहण करेंगे।

        आज हरेला लोक पर्व है इस अवसर पर सभी अपने-अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण के कार्य में जुटे हैं अनेक स्थानों पर अनुकरणीय कार्य किए गए हैं लगता है जल्द ही हम कोरोना और कम होती ऑक्सीजन की जंग जीत लेंगे इस महापर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं । सभी सुखी हों स्वस्थ हों और चिरायु हों। 





( अजय शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद्)



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...