दिव्यांगो के लिए ई कार्यशाला

देहरादून 3 जुलाई (अनंत प्रकाश मेहरा) 


 एक ई-कार्यशाला दिव्यांगजन रोजगार व स्वरोजगार सृजन का आयोजन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र- देहरादून द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य वक्ता-जगदीश लखेडा़ दिव्यांगजन पुनर्वास अधिकारी (राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान देहरादून) ने दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा विभिन्न ऐसे स्वरोजगार पर चर्चा की जो दिव्यांगजन अपने ही ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्रों में रहते हुए विभिन्न प्रकार से सरकारी योजनाओं के अंतर्गत ऋण लेकर कर सकते हैं उन्होंने बताया जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा यह सराहनीय कदम है और इससे दिव्यांग जनों को बहुत मदद मिलेगी इसी क्रम में कार्यक्रम में सम्मिलित मुख्य अतिथि हेमलता पांडे-जिला समाज कल्याण अधिकारी, देहरादून ने बताया कि जिला समाज कल्याण जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के सात निरंतर विभिन्न योजनाएं बना रहा है जिससे दिव्यांग जनों को न केवल सामाजिक व्यवसायिक रूप से भी लाभ प्राप्त होगा दिव्यांगजन स्वरोजगार एवं रोजगार से जुड़ेंगे जिससे उनका सशक्तिकरण होगा। उन्होंने बताया जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी अनंत मेहरा के साथ आज विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा हुई है जिससे अवश्य ही दिव्यांगजन लाभान्वित होंगे वर्तमान मे कोविड जैसी महामारी के चलते प्रक्रिया की गति धीमी है वह भी शीघ्र सही होगी ।

कार्यशाला के आयोजक अनंत मेहरा नोडल पदाधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ने उपस्थित सभी दिव्यांग जनों को आह्वान किया सभी दिव्यांगजन वर्तमान में कराए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन शिविरों में वैक्सीनेशन कराएं एवं अपना विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र भी बनवाएं यह पहचान पत्र दिव्यांग जनों को स्वरोजगार एवं रोजगार जैसी विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित होगा कार्यक्रम का सफल संचालन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र समन्वयक निरुपमा सूद द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में दून डिफ्रेंटली एबल ट्रस्ट के पदाधिकारी आकाश रावत, अपूर्व नौटियाल उपाध्यक्ष-मुनीशाभा सेवा सदन पुनर्वास संस्थान, सचिन बडेरा उपाध्यक्ष-उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन,उमेश ग्रोवर अध्यक्ष- उत्तराखंड डैफ वेलफेयर एसोसिएशन, दीपक (अस्थि दिव्यांग), सुधीर पुंडीर (अस्थि दिव्यांगजन), आरती जोशी (श्रवण बाधित) राहुल,अमित डोभाल अध्यक्ष-उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएशन, वीरेंद्र (अस्थि दिव्यांग),ऋषभ प्रकाश,तेजस पंडित , अक्षत चौधरी,उत्तरांचल पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी के प्रशिक्षु ऐश्वर्या रावत,वर्तिका सिंह, मनु जोशी, इंदिरानिल मजूमदार, हर्ष नौटियाल, चंदनआदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

  अब राहुल, पहले इंदिरा और फिर राजीव गांधी ने किया था मंडल कमीशन और आरक्षण  का विरोध: डॉ कल्पना सैनी  भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष र...