जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून की ई संगोष्ठी


*राष्ट्रीय दृष्टिबाधित सशक्तिकरण दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के सानिध्य में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला (दिव्यांगजन शीघ्र पहचान एवं हस्तक्षेप) संपन्न।*

 देहरादून 9 जुलाई (अनंत प्रकाश मेहरा) 


एक ई-संगोष्ठी का आयोजन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून स्थित हरबर्टपुर द्वारा किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य जनजातीय क्षेत्र विकासखंड चकराता में कार्यरत सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षिकाओं को दिव्यांगजन क्रॉस डिसेबिलिटी शीघ्र पहचान एवं हस्तक्षेप से अवगत कराना  रहा।

कार्यशाला की मुख्य अतिथि आशा पैन्यूली मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून ने कार्यशाला के शुभारंभ में कहा कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा इस प्रकार से जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है अवश्य ही शिक्षा विभाग की तरफ से पूर्ण सहयोग जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र को मिलेगा उन्होंने बताया इस प्रकार की कार्यशाला उसे शिक्षकों में जागरूकता बढ़ेगी और विद्यालय में पढ़ रहे विशेष वालों को को सीधे लाभ प्राप्त होगा।  जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी अनंत मेहरा ने बताया इस प्रकार की कार्यशाला को करने का मुख्य उद्देश्य गांव-गांव तक विशेष बच्चों तक पहुंचना है जिससे उनकी प्रथम आवश्यकता दिव्यांग का प्रमाण पत्र तथा विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र बनाने से लेकर उनकी अन्य सभी विशेष आवश्यकताओं को चिन्हित करना है एवं उनको उनकी आवश्यकता है समय से उपलब्ध कराना जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का मुख्य उद्देश्य है

  कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल अनुराग कुशवाहा पूर्व दिव्यांग पुनर्वास अधिकारी चंपारण बिहार ने बताया समस्त भारत में डीडीआरसी का महत्वपूर्ण रोल गांव गांव तक पहुंच कर दिव्यांग जनों के लिए विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करना है जिसमें जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून बहुत तीव्र गति से निरंतर प्रचार प्रसार एवं अन्य कार्य कर रहा है जिसके लिए उन्होंने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून को बधाई दी

इस कार्यशाला में शिक्षकों को दिव्यांग 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं विशेषज्ञ क्रश डिसेबिलिटी शीघ्र हस्तक्षेप एवं पहचान केंद्र राष्ट्रीय दृष्टि बाधित सशक्तिकरण दिव्यांगजन संस्थान देहरादून भौतिक चिकित्सक हुमांशी , वाक् चिकित्सक मोहम्मद अहसान, व्यावसायिक चिकित्सक तनुश्री एवं मनोचिकित्सक मीनाक्षी गुप्ता ने दिव्यांग बच्चों की विभिन्न प्राथमिक आवश्यकताओं के बारे में बताया । दिव्यांगता के विभिन्न पहलुओं को छूते हुए शिक्षकों को शीघ्र पहचान में उपयोग आने वाले टूल के बारे में पूर्ण जानकारी दी। भौतिक चिकित्सा मनोचिकित्सक व्यवसायिक चिकित्सक एवं वाक् चिकित्सक मुख्य रूप से मल्टीडिसीप्लिनरी टीम के रूप में दिव्यांग बच्चे के शीघ्र पहचान एवं हस्तक्षेप में मुख्य भूमिका निभाते हैं। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की समन्वयक निरुपमा सूद ने कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षक को स्कूलों में प्रवेश पाने वाले दिव्यांग बच्चों के विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र एवं दिव्यांगजन प्रमाण पत्र बनवाने के अतिरिक्त उनकी आवश्यकताएं जैसे उपकरण कान की मशीन,व्हीलचेयर ट्राई साइकल ,सीपी चेयर आदि सभी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई ।

इस दौरान प्रतिभागी शिक्षकों ने अपने अनुभवों के साथ अपने स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के बारे में कुछ जानकारी उपलब्ध कराई ।

  कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल पदाधिकारी अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया इस प्रकार से जनपद देहरादून में समस्त 6 विकास खंडों के बेसिक शिक्षकों एवं जूनियर हाई स्कूल हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट शिक्षकों को पूर्ण रूप से दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास से अवगत कराया जाएगा तथा सभी विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों की विभिन्न आवश्यकताओं को चिन्हित कर शीघ्र अति शीघ्र पूरा भी किया जाएगा। इनके बाद देहरादून में स्थित सभी महाविद्यालयों में भी दिव्यांग जनों की स्थिति को संज्ञान में लाकर पूर्ण रूप से पुनर्वास प्रक्रियाओं से लाभान्वित कराना जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का मुख्य उद्देश्य है।

कार्यशाला में रामसिंह शाह, रीना गुलेरिया, रुचि सोनी, संगीता ,शक्ति, सलोनी, नरेश ,नीरू ,पदमा ,राजेंदर, राम सिंह ,राजेश्वर, अपूर्व नौटिया, सचिन बढेरा विश्व प्रकाश मेहरा डिंपल मेहरा व पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून के छात्र चंदन , वर्तिका, आशुतोष,मनु जोशी ,ऐश्वर्या जैन ,ऐश्वर्या रावत, हरीश  आदि 100 से अधिक प्रतिभागियों ने  इस कार्यशाला ई-कार्यशाला में जुड़ कर योगदान दिया

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...