स्वामी अमलानंद महाराज की पावन स्मृति में कुष्ठ आश्रमो में वितरित किया गया राशन
श्री त्रिपुरा योग आश्रम कनखल के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद गिरि महाराज की पावन स्मृति में उनकी शिष्या लक्ष्मी राजन सिंह पुणे ने गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के संयोजन में कुष्ठ आश्रमो एवं झुग्गी -झोपड़ीयो में रहने वाले लोगों को राशन वितरित किया
हरिद्वार 27 जुलाई (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) कनखल स्थित श्री त्रिपुरा योग आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद गिरि महाराज की सातवी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी पावन स्मृति में पुणे निवासी उनकी शिष्या लक्ष्मी राजन सिंह, ओजस्वी ने गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से भूपतवाला स्थित विवेकानंद कुष्ठ आश्रम सहित विभिन्न आश्रमो, बैरागी कैम्प स्थित झुग्गी -झोपड़ीयो में रहने वालो को राशन वितरित किया। इस अवसर पर जिला कुष्ठ निवारण विभाग से अधिकारी बी के गुप्ता और उनके सहयोगी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने ब्रह्मलीन गुरूदेव स्वामी अमला नंद गिरि महाराज को नमन करते हुए कहा कि गुरूदेव करूणा की मूर्ति थे उनकी ही प्रेरणा से वर्षो से दीन दुखियो के लिए सेवा प्रकल्प संचालित किये जा रहे हैं। ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद गिरि महाराज की परम शिष्या लक्ष्मी राजन सिंह, ओजस्वी एवं राजन सिंह ने बताया कि गुरू देव ने अपने जीवन काल में सेवा और सुमिरन का संदेश अपने शिष्यो को दिया ।उनके ब्रह्मलीन हो जाने के पश्चात सेवा को ही गुरु आदेश मान कर निरंतर इस कार्य में समर्पण भाव के साथ लगे रहते हैं इसी क्रम में यह छोटा सा प्रयास है। राजन सिंह ने बताया कि शीघ्र ही कुष्ठ रोगीयो को बैशाखी, व्हील चैयर, दवाइयां आदि भी उपब्ध करवाई जाऐगी। इस अवसर गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की सचिव आकांक्षा पुंडीर,कोषाध्क्ष गगन नामदेव, ट्रस्टी विकास पुंडीर, पलक वर्मा विरेन्द्र शर्मा, विनोद शर्मा संरक्षक संजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment