ऋषि कुल आयुर्वेदिक कालेज में पौधारोपण किया गया



 आओ मिलकर वृक्ष लगाएं। धरती को हरा-भरा बनाए।।


#उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल में हरेला पर्व मनाया गया#


हरिद्वार 16 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)     उत्तराखंड   का लोक पर्व हरेला के अवसर पर आज उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषि कुल परिसर में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर उत्तम शर्मा, ऋषि कुल परिसर आयुर्वेदिक कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर अनूप गक्खड़ के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । उत्तराखंड की धरोहर इस सामाजिक पर्यावरण पर हरेला पर परिसर में औषधीय तथा फलदार वृक्ष पीपल, आमला जामुन,आम इत्यादि रोपे गए। इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर उत्तम शर्मा ने कहा यह पर्व संपन्नता हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित है l प्रोफेसर अनूप गक्खड़ ने संदेश दिया कि हरेला हमारे पूर्वजों द्वारा प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में हमें और हमारी भावी पीढ़ी को एक हरा भरा उत्तराखंड मिले इसी संकल्प के साथ आरंभ किया गया हैl इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राकेश भूटानि इन्वायरमेंट विभाग , डॉ राजीव कुरेले, डॉ वेद भूषण शर्मा, सुदामा प्रसाद जोशी तथा विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक गण , चिकित्सक, कर्मचारी तथा यूजी एवं पीजी के विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस पर्व पर विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजीव कुरेले ने आवाहन किया कि यह पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर एवं परंपरा का प्रतीक है lहम सब मिलकर इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करके हमारी इस संस्कृति की अनूठी परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...