यज्ञ, हवन कर मनाया विद्यालय का स्थापना दिवस

 !!विद्यालय स्थापना दिवस पर हवन यज्ञ!!

 

 रूडकी 31 जुलाई (कमल किशोर डुकलान संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) 



 वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ब्रह्मपुर, रुड़की (हरिद्वार) के १८वें स्थापना दिवस एवं वैश्विक महामारी से मुक्ति हेतु विश्व कल्याण के संकल्प के साथ विद्यालय में हवन यज्ञ आयोजित किया गया।

विद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर वैश्विक महामारी के पूर्ण नियमों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी एवं मास्क के साथ विद्यालय प्रांगण के मुक्तांगन में पारंपरिक हवन अनुष्ठान विद्यालय की नव मनोनित प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं भाजपा वरिष्ठ सदस्य माननीय श्रीमान अजय सैनी द्वारा किया गया।

यज्ञ अनुष्ठान के उपरांत प्रबन्ध समिति के माननीय श्री अजय सैनी जी ने कहां कि विद्यालय स्थापना दिवस पर स्वर्गीय श्री वासुदेव लाल मैथिल जी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि पिछले वर्ष से भी अधिक समय से पूरा विद्यालय परिवार कोरोना काल में सामाजिक प्रतिबंधों में है, विद्यालय की सभी शैक्षिक गतिविधियां आभासी (अॉनलाइन) से संचालित हो रही है।जिस कारण विद्यालय का स्थापना दिवस जिस स्वरुप में मनाया जाना चाहिए था उस स्वरुप में मनाया जाना सम्भव नहीं है। 

पिछले वर्ष से विद्यालय स्थापना दिवस पर स्व.श्री वासुदेव लाल मैथिल के सुपुत्र श्री जी.के.मैथिल जी की दीर्घायु एवं सुखद भविष्य तथा वैश्विक महामारी से मुक्ति हेतु विश्व कल्याण के संकल्प के लिए विद्यालय में हवन यज्ञ का कार्यक्रम किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अवसर पर श्री अरविन्द जी,श्री धर्मवीर जी,श्री कमल किशोर डुकलान,श्री वीरपाल सिंह यादव,श्री जगदीश भट्ट एवं विद्यालय का आचार्य परिवार मौजूद था।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...