हरिद्वार के एक मात्र जन नेता भाई जी नहीं रहे
काफी समय से थे बिमारी
हरिद्वार 21 जुलाई हरिद्वार की राजनीति में भाई जी के नाम से प्रतिष्ठित एक मात्र जन नेता भाई अम्बरीष कुमार का लम्बी बिमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन से जँहा राजनीतिक क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया है वही उनके हजारों चाहने वाले जो अब भाजपा का हिस्सा बन चुके हैं वे भी शोक संतप्त है।
भाई जी विगत पचास वर्षो से हरिद्वार की राजनीति का केंद्र रहे वे अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में हमेशा चर्चित और दबंग नेता की भूमिका में जन समस्याओ के प्रति संघर्ष करते रहे। उनका जाना एक अपूर्णिय क्षति है।
गोविंद कृपा परिवार की ओर से जन नेता भाई अम्बरीष कुमार जी को विनम्र श्रद्धांजलि।
No comments:
Post a Comment