उत्तराखंड की बसे वरिष्ठ नागरिको से वसूल रही है किराया
भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश मंत्री ने विधायक सुरेश राठौर से की शिकायत
ज्वालापुर /बिहारी गढ़ 30 जुलाई भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश मंत्री राम पाल सिंह राठौर ने ज्वालापुर विधान सभा के अन्तर्गत आने वाले बुगावाला, खेडी शिको पुर ,तेलीपुरा,बंजोर वाला, अलावल पुर के वरिष्ठ नागरिको से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसो में किराया लेने की शिकायत विधायक सुरेश राठौर से करते हुए। इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। बताते चले कि ज्वालापुर विधान सभा की सीमा उत्तर प्रदेश के बिहारी गढ़, छुटमल पुर क्षेत्र से लगी हुई है। ज्वालापुर विधान सभा के बुगावाला, खेडी शिकोपुर, तेलीपुरा, अलावल पुर आदि गांवों के वरिष्ठ नागरिक जब छुटमल पुर, बिहारी गढ़ से जब उत्तराखंड की बसो में सवार होते हैं तब बस कंडक्टर नियमों को ताक पर रख कर वरिष्ठ नागरिको से किराया वसूल करते हैं। इस शिकायत को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश मंत्री राम पाल सिंह राठौर ने ज्वालापुर विधान सभा के विधायक सुरेश राठौर को शिकायती पत्र सौंप कर कार्यवाही करने का आग्रह किया। अपने कार्यालय पहुँचे भाजपा के पदाधिकारीयो की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विधायक सुरेश राठौर ने निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम को कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा और भाजपा कार्यकर्ताओं को शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला महामंत्री डा0 प्रदीप कुमार सहित भाजपा ओबीसी मोर्चे के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment