स्वर सम्राट मुकेश जी के जन्मदिन पर विशेष

 "हम उस देश के वासी है जिस देश में गंगा बहती है "


आज 22 जुलाई का अनुपम दिवस ले कर आया एक विश्वविख्यात गायक एवं महान आत्मा का जन्मदिवस एवं वैवाहिक वर्षगांठ ले कर जिनकी अलौकिक वाणी ने भारत को वैश्विक स्तर पर संगीत के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त करवाई। जी हाँ हम बात कर रहें हैं भारत के प्रथम अंतरराष्ट्रीय गायक एवं हम सभी के प्रिय "#मुकेश #चंद #माथुर #जी" की जिन्हें हम प्यार से "#मुकेश #जी" कहतें हैं।  "सजन रे झूठ मत बोलो खुदा के पास जाना है " जैसे अमर गीत के गायक मुकेश जी ने राज कपूर को अपनी आवाज़ दे कर अमर कर दिया। उनके गाये गीत रसिया तक में लोकप्रिय हुए और आज भी गाये जाते हैं। जगस देश में गंगा बहती है का अमर गीत "हम उस देश के वासी है जिस देश में गंगा बहती है " एक आम ईमानदार भारतीय के चरित्र को प्रकट करता है। 


    आज से 98 वर्ष पूर्व सुर गन्धर्व का जन्म हुआ था और आज ही के दिन 75 वर्ष पूर्व सन् 1946 को आप विवाह के पवित्र बंधन में "सरल जी त्रिवेदी" के साथ बंधे थे।


वैसे तो हम सभी "मुकेशप्रेमियों" के लिए प्रत्येक दिवस उन्हीं के गीतों से परिपूर्ण रहता है परन्तु आज का दिन हम सभी के लिए हर्षमय एवं उत्सव जैसा हो जाता है एवं वातावरण भी "मुकेशमयी" हो जाता है।


गीतों के राजकुमार "मुकेश जी" के 98वें जन्मदिवस एवं 75वीं वैवाहिक वर्षगाँठ पर देश विदेश के सभी "मुकेशभक्तों" की ओर से हार्दिक आदरांजलि एवं उनके चरणों में कोटि - कोटि नमन। 🙏🙏

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...