महंत कपिल मुनि बने राष्ट्रीय संगठन मंत्री

 युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मंहत कपिल मुनि बने


युवा साधुओं को एकजुट करने के साथ महंत कपिल मुनि देश में करेंगे धर्म का प्रचार- महंत शिवानंद


ऋषिकेश,18  जुलाई ( अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) 



 युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शिवानंद ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री पद  पर कबीर चौरा आश्रम ऋषिकेश के महंत कपिल मुनि को  मनोनीत किया है। यह  निर्णय रविवार को कबीर चौरा आश्रम ऋषिकेश में युवा भारत साधु समाज की एक बैठक महंत शिवानंद की अध्यक्षता में आहूत की गई , जिसमें राष्ट्रीय संगठन मंत्री पद महंत कपिल मुनि महाराज को संगठन का राष्ट्रीय संगठन मंत्री पद नियुक्त किए जाना तय हुआ है। जिसमें महंत शिवानंद ने कपिल मुुनि से आशा व्यक्तत की है । भारत साधु समाज  के संगठन के विस्तार किए जानेे के साथ संत समाज की समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष ही नहींं करेंगे, अपितु.  सनातन धर्म को बढ़ाए जाने के लिए प्रचार-प्रसार भी करेंगे। महंत शिवानंद ने कहा कि कपिल मुनि भारतीय संगठन मंत्री के रूप में युवा संतो को एकत्रित कर संत समाज की परंपरा को आगे बढ़ानेे का कार्य भी करेंगे । जिसके लिए उनके ऊपर यह भी जिम्मेदारी सौंपी गई हैै। कि वह इस संगठन में सभी को एकजुट कर संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे ।बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शिवानंद जी  ,अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद गिरी जी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगजीत सिंह जी ,राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रवि देव शास्त्री जी ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महंत सुतीक्षण मुनि जी ,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी महंत दिनेश दास शास्त्री ,सक्रिय सदस्य सुमित दास जी संगठन समन्वय महंत सूरज  दास जी सक्रिय सदस्य महंत ऋषभ वशिष्ठ जी सक्रिय सदस्य महंत नित्यानंद जी  सहित अन्य संत समाज भी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...