ध्यान साधना कुटी पहुँच कर आचार्य बालकृष्ण ने की श्रीस्वामि हरिबल्भ दास शास्त्री महाराज से भेंट

 आचार्य बालकृष्ण ने की गट्टू घाट में स्वामि हरिबल्भ दास शास्त्री महाराज से भेंट 

ध्यान, साधना कुटी गट्टू घाट के रमणीक वातावरण से प्रभावित हुए आचार्य बालकृष्ण 


यमकेश्वर / गट्टू घाट 19 जुलाई (अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश)  पतंजलि योग पीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने यमकेश्वर विधान सभा के अन्तर्गत गट्टू घाट गाँव में श्रीस्वामिनारायण आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीस्वामि हरिबल्भ दास शास्त्री महाराज के द्वारा स्थापित आध्यात्मिक संस्था श्रीस्वामि नारायण ध्यान साधना कुटी पहुँच कर भेंट की और प्रकृति संरक्षण के लिए लोगों को प्ररित करने के लिए औषधिय पौधे भी रोपित किये। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि शहरो के कोलाहलपूर्ण वातावरण से दूर समाज सेवा और आध्यात्मिक साधना के लिए स्थापित की गई ध्यान साधना कुटी एक एक अद्भुत स्थान हैं यंहा का रमणीक वातावरण सहज ही साधक को आकर्षित करता है। ध्यान साधना कुटी पहुँचने पर आचार्य बालकृष्ण का स्वागत स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज, जयेन्द्र स्वामी,गंगा सागर स्वामी एवं घनश्याम भगत ने किया। इस अवसर पर श्रीस्वामिनारायण आश्रम संस्थाओ के परमाध्यक्ष  श्रीस्वामि हरिबल्भ दास शास्त्री महाराज ने कहा कि पतंजलि योग पीठ, आचार्य बालकृष्ण महाराज और स्वामी राम देव जी का  हमारे से अभिन्न सम्बन्ध हैं हम सब निरंतर समाज और देश के लिये कुछ बेहतर करने का प्रयास करते रहते हैं। इसी विषय में चर्चा और चिंतन करने के लिए आचार्य बालकृष्ण जी का यँहा आना एक शुभ संकेत हैं। हम सब मिल कर इस क्षेत्र के लिए कुछ बेहतर करने के लिए संकल्पित हैं। आचार्य बालकृष्ण के साथ पतंजलि योग पीठ के अधिकारी भी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...