यह है शमशेर गढ, बालावाला निवासी आदरणीय पुर्व जिला संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री शंभू प्रसाद भट्ट जी लगभग ९७ वर्ष आयु है, जिन्होंने संघ के विभिन्न दायित्वों में रहते हुए संघ कार्य को धरातल पर मजबूत करने का कार्य किया।
वो वो दौर था जब लोग जनसंघ का बहुत विरोध किया करते थे एवं उससे जुड़ने से कतराते थे । पर ऐसी जटिल परिस्थितियों में भी अपनी घरों की छतों में भगवा झंडा लगाना माऊंट एवरेस्ट पर झंडा लेहराने जैसा कठिन कार्य था वो भी तब जब चारों और कांग्रेसी नेताओं का वर्चस्व था उस दौर में एक एक स्वंयसेवक खड़ा करना जब सरकार भी जन संघ विचारों की विरोधी हुआ करती थी । आज तो दरवाजा खोलने में देर होती है तब तक लोग खिड़की से घुस जाते हैं इतनी हौड मची है ।
आदरणीय भाई साहब ने गांव गांव में जाकर अपने अपने लोगों से मिलकर उन्हें राष्ट्रहित एवं राष्ट्र सर्वोपरि जैसे विचारों से सभी को शाखाओं से जोड़कर व्यक्ति निर्माण कार्य प्रारंभ किया।
वर्तमान कोरोना महामारी के दौरान हर परिवार प्रभावित हुआ पिछले डेढ़ साल से लोगों का एक-दुसरे के यंहा जाना लगभग खत्म सा हो गया कोरोनावायरस का कहर कम हुआ तो भाईसाहब स्वस्थ हैं यही प्रभु से प्रार्थना है की स्वस्थ रहे एवं उनका आशीर्वाद सभी पर बना रहे।
साभार :-
प्रमोद कुमार चौहान R S S प्रचार विभाग जागरण पत्रिका प्रमुख हरिद्वार उत्तराखंड
No comments:
Post a Comment