सक्षम की ई राष्ट्रीय संगोष्ठी

 *🚩स्कैन को लेकर सक्षम की राष्ट्रीय बैठक सम्पन्न।* 🚩


 *" *दिव्यांग कोविड सेवा निधि"  पर जोर,*।


 *प्रान्त व जिलों हेतु कार्यक्रमों की तिथियां तय* ।


 हरिद्वार 9 जुलाई (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सहित प्रान्तों की एक ऑनलाइन ज़ूम बैठक *सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दयाल सिंह पंवार जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई* । इस अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित सभी प्रान्तों के पदाधिकारियों ने सक्षम द्वारा दिव्यांगों एवम आम जनमानस को कोविड-19 जैसी महामारी से सुरक्षित रखने को गठित *सक्षम कोविड एक्शन नेटवर्क ( स्कैन )* पर विस्तृत चर्चा की और स्कैन के कार्यो को आम जन तक पहुंचाने हेतु  विभिन्न प्रयासों पर चिंता व्यक्त की।


सात जुलाई को ज़ूम ऐप के माध्यम से हुई सक्षम की ऑनलाइन बैठक में *राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दयाल सिंह पंवार जी* ने कहा कि कोविड की इस भयावह स्थिति में सक्षम स्कैन के माध्यम से बेहतर सेवा कार्य कर सकता है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व सक्षम कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सेवा भाव से इस बीमारी से पार पा सकते है। 


बैठक में *सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ सुकुमार जी ने अपने उद्द्बोधन में कहा कि स्कैन जैसे राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम के बेहतर संचालन हेतु सक्षम को आर्थिक पक्ष को लेकर चिंता व्यक्त करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि देश मे दानदाताओ की कमी नही है अपितु उन तक सक्षम के जनहित के उद्देश्यों को पहुंचाने का तरीका सुगम होना चाहिये। डॉ सुकुमार जी ने कल्पना करते हुए कहा कि यदि विश्वव्यापी महामारी कोविड 19 की तीसरी लहर वास्तव में आती है तो हमें डटकर उसका मुकाबला* *करने को अपने उपकरणों सहित तैयार रहना होगा।  डॉ सुकुमार जी ने सभी प्रान्तों से निवेदन किया है कि सभी प्रान्त अपने अपने सामर्थ्य से बढ़कर दिव्यांग मित्र योजना की राशि को बढ़ाकर धन संग्रह पर जोर दें । उन्होंने कहा कि  स्कैन हेतु उपकरणों की खरीद के अतिरिक्त उन्हें विभिन्न प्रान्तों के जिलों तक पहुंचाने व व्यवस्थित करने से लेकर कोविड के दौरान हुए आय व्यय का स्पष्ट लेखा जोखा सभी प्रान्तों को रखना होगा* ।


बैठक में सक्षम के *डॉ पवन स्थापक*  जी ने अपने उदबोधन में कहा कि स्कैन के प्रारंभिक चरण में सक्षम को अभी तक ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सिमीटर, ऑक्सीजन कैन्सिट्रेटर, त गन सहित विभिन्न उपकरण व धन के रूप में जो सहायता प्राप्त हुई है वह सन्तोषजनक नही है, इसलिए हमें अभी और अधिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि जो भी उपकरण स्केन को प्राप्त होंगे उनकी उपलब्धता के सापेक्ष रोस्टरिंग करना होगा तभी हम सम्पूर्ण भारत में स्कैन को सफल बना सकते है। 

बैठक  का संचालन करते हुए *सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव श्री कमलाकांत पांडेय जी ने कहा कि स्कैन की सफलता हेतु* सभी प्रान्तों को धन संग्रह हेतु अपना अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा जिससे स्कैन जैसे व्यापक कार्यक्रम गांव गांव तक पहुंच सकें । उन्होंने कहा कि यदि कोविड की तीसरी लहर वास्तव में आती है तो निश्चित रूप से उसके मुकाबले में स्कैन को जीत हासिल करनी होगी।

 बैठक में *सक्षम के राष्ट्रीय सह सचिव संतोष करलेति जी ने* अपने उद्द्बोधन में कहा कि सक्षम द्वारा आयोजित स्कैन राष्ट्रीय स्तर का वृहद कार्यक्रम के लिये हमें बड़ी संख्या में उपकरणों व कार्यकर्ताओं की आवश्यकता होगी जिस पर निरंतर  कार्य किया जा रहा है। उन्होंने वीडियोग्राफी के ग्राफिक्स के माध्यम से जानकारी दी कि किस प्रकार से कोविड बीमारी के सापेक्ष हमारे देश के पास व्यवस्थाएं उपलब्ध है। *उन्होंने बताया कि जहाँ  अमेरिका में एक लाख लोगों पर 30 कोविड बेड है वही हमारे देश मे एक लाख लोगों पर सिर्फ 2 बेड है जो कि चिंतनीय है।* 


 *ऑनलाइन जूम बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ सुकुमार जी के सानिध्य में निर्णय लिया गया कि *जुलाई माह के दूसरे सप्ताह (8-15 जुलाई) में सभी प्रान्त अपनी अपनी योजना बैठकें करेंगे * और जुलाई माह के तृतीय सप्ताह (16- 23 जुलाई) में सभी जिलों की बैठक आहूत की जाएंगी जिस पर स्कैन के लिये धन संग्रह पर चर्चा होंगी। इसके अतिरिक्त 24 जुलाई गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर प्रारंभ (लांचिंग) होने से 8 अगस्त तक सभी जिलों में धन संग्रह का कार्यक्रम होगा। सभी प्रांतों द्वारा संग्रहित यानी इकट्ठा किये गए धन को 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रतिदिन के हिसाब से सक्षम के राष्ट्रीय कोष में जमा धन प्रान्तों तक पहुंच जाएगा, जिसकी सूचना संचार माध्यमो के पटल पर प्रतिदिन प्रदर्शित भी होगा* । 


 दिव्यांग कोविड सेवा निधि हेतु धन संग्रह ऐप के माध्यम से ऑनलाइन धन संग्रह किया जाएगा जिनसे 100 ₹, 500₹, 1000₹, 1500₹ व  1900 ₹ तक की धनराशि ऑनलाइन या ऐप एप्लिकेशन की मदद से जमा कर सकते है। यदि कोई दानदाता दिव्यांगों के राशन किट आदि के लिये बड़ी धनराशि दान करना चाहते है तो उनको सक्षम की आयकर मुक्त धारा 80 जी की सुविधा युक्त रसीदें भी उपलब्ध रहेंगी।


बैठक में देश के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सम्मानित  पदाधिकारियों सहित विभिन्न प्रान्तों के अध्यक्ष, सचिव, सह सचिव व कोषाध्यक्ष सहित विभिन्न प्रान्तों के संगठन मंत्री भी उपस्थित थे, जिनमें सक्षम के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी एवम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री राम कुमार मिश्र जी, उत्तराखंड प्रान्त से प्रान्त सचिव ललित पन्त, प्रान्त सह सचिव बी पी कुकरेती जी, प्रान्त सह सचिव कपिल रतूड़ी जी, प्रान्त सह सचिव  भुवन गुणवंत जी,  प्रान्त सह कोषाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह जी, पश्चिमी क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री चन्द्रशेखर जी, राजस्थान के संगठन मंत्री श्री कमल कुमार जी, छत्तीसगढ़ के संगठन मंत्री श्री राम जी राजवाड़े जी सहित सैकड़ों सम्मानित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...