दिव्यागंजनो एवं नारी निकेतन की संवासनियो को लगवाया वैकसीन टीका

 



*जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा आज नारी निकेतन में सम वासियों को तथा बधिर व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र उप केंद्र जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर लगाई गई दिव्यांग जनों को वैक्सीन।*।

 देहरादून 15 जूलाई  (अनंत प्रकाश मेहरा)  जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा बधिर व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र उप केंद्र जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र राजा रोड देहरादून पर दिव्यांग जनों को वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई ।

जबकि नारी निकेतन में भी सम वासियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई इसके अतिरिक्त घर-घर भी जाकर दिव्यांग जनों को वैक्सीनेशन किया गया।

इस दौरान जिले की प्रोबेशन ऑफीसर मीना बिष्ट भी मौके पर पहुंची एवं नारी निकेतन की अधिक्षिका तथा सहायक अधिक्षिका एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से नोडल पदाधिकारी अनंत प्रकाश मेहरा एवं समन्वयक निरुपमा सूद मनोचिकित्सक सलोनी आनंद अरोड़ा कैलाश चौहान, जिला चिकित्सालय से डॉ गौरव एवं शुभांग कृत्रिम ऑर्गेनाइजेशन से तेजस पंडित

आदि पुनर्वास विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

नोडल पदाधिकारी अनंत मेहरा ने बताया नारी निकेतन में दिव्यांग बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण की व्यवस्था जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र समय-समय पर देगा एवं बच्चों में कौशल विकास कर उनको सशक्तिकरण करेगा। उन्होंने बताया आगामी 17 जुलाई को सेलाकुई में स्थित एलटस इंटरनेशनल स्कूल में दिव्यांग जनों के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजन इन कैंपों के माध्यम से लाभान्वित किए जा रहे हैं उन्होंने आह्वान किया ग्राम प्रधानों से एवं पार्षदों से वह अपने क्षेत्रों के दिव्यांग जनों को जागरूक कर शिविरों में भेजें।

 इस प्रकार 58 दिव्यांगों को वैक्सीनेशन की प्रथम एवं द्वितीय खुराक से लाभान्वित किया गया। इस कार्यक्रम में 112 लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमें दिव्यांग जनों को विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र का पंजीकरण तथा कृत्रिम अंग के अतिरिक्त सहायक उपकरण का भी आंकलन किया गया।

दिव्यांग प्रतिभागियों में  नारी निकेतन से पूजा, शीला, रामदुलारी, सुनीता देवी, राजेंद्र सिंह, कमला, गंगा अधिकारी,सुनीता, मीता,बीना, सुषमा, तुलसीदास, शांति, अनीता देवी, रीता, शकीला आदि दिव्यांगजन 49 संवासनियों के अतिरिक्त वीरेंद्र सिंह चौहान रीता जुयाल प्रियंका पुंडीर मनोज चंद्र वर्तमान मिनी निखिल रवि कुमार उत्सव अरोड़ा आदि मानसिक दिव्यांग दृष्टिबाधित दिव्यांग एवं अस्थि दिव्यांग जनों को वैक्सीनेशन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...