खंडहर हो गई तीलू रौतेली की हवेली


 सरकारी  उदासीनता के चलते  खंडहर हुई तीलू रौतेली की हवेली..

उत्तराखंड के चौंदकोट की वीरांगना तीलू रौतेली... . 

वीरबाला तीलू रौतेली, उत्तराखंड की एक ऐसी वीरांगना जो केवल 15 वर्ष की उम्र में रणभूमि में कूद पड़ी थी और सात साल तक जिसने अपने दुश्मन राजाओं को छठी का दूध याद दिलाया था। 15 से 20 वर्ष की आयु में सात युद्ध लड़ने वाली तीलू रौतेली संभवत विश्व की एक मात्र वीरांगना है।तीलू रौतेली गढ़वाल के लोगों के बीच गढ़वाल की लक्ष्मीबाई भी कही जाती हैं. 

 देखरेख के अभाव में तीलू रौतेली की हवेली क्षतिग्रष्त हो रही है.तीलू रौतेली की 15 किलो की ऐतिहासिक तलवार पहले ही चोरी हो चुकी है.सरकार को गुराड गांव को हेरिटेज विलेज घोषित  करना चाहिए.


गुराड तला

एकेश्वर ब्लाक

पौडी़ गढवाल।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...