जीना मुझे आ गया

 'काव्य स्पन्दन 2' पुस्तक से संकलित 



जब से हुई मोहब्बत खुद से


जब से हुई मोहब्बत खुद से,

जीना मुझे आ गया,

 ताने-बाने सारे पुराने ,

जिंदगी जीना मुझे आ गया,

 जीती थी औरों के लिए ,

अब खुद के लिए जीना आ गया,

 मुस्कुराना बोझ था पहले,

 अब खिलखिलाना आ गया,

 जब से हुई मोहब्बत खुद से,

 खुद को तराशना आ गया,

 रिश्तों को संभालते- संभालते,

 खुद को संभालना आ गया,

 लाख कोशिशें सारी मिन्नतें,

 पानी बनकर बह जाते थे,

 नींद से जागी अब मैं तो,

 अब तो जागना आ गया,

 जब से हुई मोहब्बत खुद से,

 खुद से जीना मुझे आ गया,

 ताश के पत्तों सी थी जिंदगी मेरी,

 अब खुद को समेटना आ गया,

 बिखरे हुए मोती को चुन कर,

 माला पिरोना आ गया,

 गम के पत्थर को पिघलाकर ,

धुएं में उड़ाना आ गया,

 लक्ष्यविहीन  थी जिंदगी  मेरी,

 मंजिल को तलाशना आ गया,

 जीवन किसको कहते हैं,

अब समझ में आ गया,

 खुद को खुद के लिए,

अब तो जीना आ गया.........।।


                        - पूनम सिंह (साभार) 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...