रूडकी 31 जुलाई (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)
इंटर परीक्षा का परिणाम घोषित होने के पश्चात रुड़की शहर में चारों तरफ हर्षोल्लास का माहौल है lजैसा कि पहले से अपेक्षित था, कि इस बार का रिजल्ट अन्य वर्षो की तुलना में काफी अच्छा रहेगाl
यद्यपि विगत वर्ष पूरे साल कक्षा ना चलने के कारण बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस या ट्यूशन पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना पड़ाl उसके उपरांत भी बच्चों ने भरसक प्रयास किए और आगे भविष्य का रास्ता निश्चित कियाl
एक बात जो साफ तौर पर स्वीकार करने योग्य है कि विगत कुछ वर्षों में बच्चों के शिक्षा का स्तर में काफी डाउनफॉल हुआ है , जिसकी पूर्ति हेतु शिक्षण संस्थान पूरी तरह प्रयासरत है और इस कमी को पूरा करने हेतु केंद्रीय शिक्षण समिति द्वारा समय-समय पर उचित एवं कठोर कदम उठाए जाने की आवश्यकता हैl
विद्यार्थी देश ,समाज एवं परिवार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अतः उसको प्रत्येक कसौटी पर खरे उतरने की अति आवश्यकता हैl इसलिए देश की सरकार को चाहिए कि आने वाले वर्षों में शिक्षा के स्तर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने हेतु व देश के विकास में विद्यार्थियों का योगदान सुनिश्चित करने हेतु एक सुदृढ़ शिक्षा नीति लानी चाहिए जिसके लिए सरकार प्रयासरत हैl
विगत कुछ वर्षों से क्षेत्र के विद्यार्थियों के बुद्धि के विकास हेतु प्रयासरत लोहानी क्लासेस के छात्र सिद्धांत कश्यप द्वारा आनंद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की में प्रथम प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र मोहनपुरा मोहम्मदपुर का नाम रोशन किया हैl उन्होंने 97.4 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए और साथ ही साथ 94% नंबर प्राप्त कर जेईई मेंस का एग्जाम भी पास कियाl इस गौरवमई क्षण में हम मोहनपुरा मोहम्मदपुर के निवासी उनके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैंl
No comments:
Post a Comment