अनिरूद्ध भाटी ने कि देशराज कर्णवाल के शीध्र स्वस्थ होने की कामना

 अस्वस्थता के बाद भी क्षेत्र के विकास को समर्पित हैं देशराज कर्णवाल : अनिरूद्ध भाटी

भाजपा पार्षद दल ने की विधायक देशराज कर्णवाल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

मैक्स अस्पताल नई दिल्ली में आंतों की सर्जरी के पश्चात स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं विधायक देशराज कर्णवाल

हरिद्वार, 15 जुलाई। विगत सप्ताह मैक्स अस्पताल नई दिल्ली में आंतों की सर्जरी के पश्चात विधायक देशराज कर्णवाल स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के साथ भाजपा पार्षदों ने नई दिल्ली जाकर विधायक देशराज कर्णवाल को मां गंगाजी का पवित्र जल भेंट कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। 

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने जब उनकी कुशलक्षेम पूछी तो अस्पताल में भी वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए चितिंत दिखे। विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि उनका विधानसभा क्षेत्र ही उनका परिवार है। उन्हांेने अपनी धर्मपत्नी वैजयन्ती माला जो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र के विकास में सहयोग देती है को क्षेत्र की समस्याओं की निदान की जिम्मेदारी सौंपी है और उन्हें स्पष्ट मना कर दिया है कि उन्हें मेरी देखभाल के लिए अस्पताल आने की कोई आवश्यकता नहीं है। जब तक मैं पूर्णतया स्वस्थ होकर वापस नहीं आता वह क्षेत्र में ही रहकर क्षेत्रवासियों की सेवा करें। 

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार होने के पश्चात भी अपने क्षेत्र के विकास के प्रति विधायक देशराज कर्णवाल का समर्पण सराहनीय व अनुकरणीय है। तीन दिन पूर्व जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधायक देशराज कर्णवाल का हालचाल पूछने आये तब मुख्यमंत्री जी ने विधायक देशराज कर्णवाल से पूछा कि किसी प्रकार की कोई आवश्यकता तो नहीं है तो विधायक देशराज कर्णवाल ने अपने क्षेत्र के 29 निर्माण कार्यों की सूची मुख्यमंत्री के आगे रख दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उदारता दिखाते हुए तुरंत 29 निर्माण कार्यों की मंजूरी दे दी। 

पार्षद विनित जौली व पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार अपनी बीमारी में भी विधायक देशराज कर्णवाल ने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति जज्बा दिखाया है वह जन प्रतिनिधियों के लिए प्रेरणादायी है। 

इस अवसर पर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी, शहर महामंत्री प्रदीप कालरा, शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, दिव्यम यादव, रूपेश शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा, संदीप गोस्वामी, विशाल गुप्ता, सचिन शर्मा, विपिन शर्मा ने भी विधायक देशराज कर्णवाल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...