भाजपा लंढौरा मण्डल की बैठक में धन सिंह रावत ने दिये चुनाव जितने के मंत्र

 रूडकी /ढंढेरा 25 जुलाई (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)  भाजपा  लंढौरा मण्डल में कार्यसमिति का आयोजन ढंढेरा स्थित गणेश वाटिका में   किया गया जिसमे



मुख्य अतिथि कैबिनेट स्तर मंत्री धन सिंह रावत ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी इसके साथ ही कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रत्येक योजना को जनजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आगामी चुनाव में हमें हरिद्वार जिले की सभी 11 सीटों को जीतना है इस बार पार्टी ने नारा दिया है कि 60 पार करना है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा सरकार राशन, पानी , वैक्सीन आदि फ्री दे रही है तो वोट भी भाजपा को मिले यह तो बनता ही है। कहा कि एक लाख किसानों को सरकार ने ऋण दिया और सितंबर माह में फिर से एक लाख किसानों को ऋण बंटेगा। कहा कि जिस गांव में सबसे पहले शत प्रतिशत वैक्सिनेशन होगा उसे तीन लाख रुपये मिलेगा। दूसरे नम्बर पर आए गांव को दो एवं तीसरे नम्बर पर आए गांव को एक लाख रुपये मिलेंगे।उन्होंने कहा कि मुफ्त वैक्सीनेशन का प्रचार प्रत्येक कार्यकर्ता घर घर जाकर होर्डिंग बैनर के माध्यम से करे। सितंबर अक्टूबर माह में जगह जगह शिविर लगाकर लोगों को निशुल्क दवाइयां और उपकरण बांटे जाएंगे। हर कॉलेज में वाईफाई फ्री किया जा रहा है जिसका लाभ 5 लाख छात्रों को मिलेगा। नवंबर तक प्रत्येक घर को राशन फ्री मिलेगा। इसका प्रचार प्रत्येक कार्यकर्ता करे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं को पति के साथ 50 प्रतिशत का भागीदार बनाया है यह ऐतहासिक निर्णय है। इसके साथ ही महिलाओं के समूहों को रोजगार के लिए ऋण दे रहे हैं। युवाओं के लिए 22 हजार नौकरियां निकाली है जिसमें स्वास्थ्य विभाग में 7 हजार नौकरियां निकाली गई है।जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि जो वातावरण विरोधी दलों ने बनाने का काम किया है वह निंदनीय है। सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को मिले इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को काम करना होगा। जनता तक जनहितैषी योजनाओं का लाभ और सन्देश पहुंचे। वैक्सिनेशन के लिए भी लोगों को जागरूक करना है। दिसम्बर तक सभी को वैक्सीन लग जाये यह हमारी जिम्मेदारी गई। उन्होंने कहा कि अगस्त माह तक सभी मंडलों में पन्ना प्रमुखों को बनाये। इसके साथ ही बीएलए हर बूथ पर बने जो कि बूथ के प्रत्येक प्रकार के वोटर की जानकारी होनी चाहिए। प्रत्येक कार्यकर्ता मिलकर काम करेगा तो 2022 में जीत को कोई रोक नही सकता।खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो रूपये की लागत से सड़कों का निर्माण हुआ है। इसके साथ ही डिग्री कॉलेज का निर्माण एवं अन्य योजनाएं भी आई हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है और कार्यकर्ताओं का सम्मान हमारे लिए सबसे पहले हैं उन्होंने मंत्री से निवेदन किया कि कार्यकर्ताओ की बातों को सुना जाए और उनके कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। कार्य समिति के अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विकास पाल ने की और संचालन अशोक पांडे ने किया।इस अवसर पर ओबीसी जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल, सहकारी समिति चेयरमैन रवि राणा, विकास त्यागी, जयंत चौधरी, रविंदर बब्बर,संजय सैनी,वीरम पाल, प्रदीप सैनी, महावीर, राहुल बृजपाल सिंह, मंडल मंत्री संदीप सैनी, त्रिलोक सिंह रावत, विजय सिंह पवार, शौकीन, सतीश धीमान, चंदन सिंह, कविता रावत,जसवंत सिंह थापा, रंजन त्यागी त्यागी, रजत गौतम, आकाश सिंह, सुनील सैनी, किरण, इशरत अली, शमशाद, बृजेश त्यागी, धर्मवीर शर्मा, चंदन सिंह, सुबोध शर्मा, भीम सिंह, नीरज, धीरज, गोविंद बालियान, मुकेश चमोली, जितेंद्र पुंडीर, योगेंद्र पुंडीर, मनोज

नायक, अशोक जताना, संदीप सैनी, नौशाद अली, प्रमोद पुंडीर, असगर अली, विवेक चौधरी, मयंक पाल, मनोज पाल, राजेश सैनी,सुनीता बाल्मीकि, ठाकुर चंदन सिंह, हरीश शर्मा, सतीश नेगी, मालवीय नेगी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...