रूडकी के वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेश त्यागी बने सैनिक प्रकोष्ठ के जि़ला संयोजक

 रूडकी 23 जुलाई  (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)  भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार द्वारा बृजेश त्यागी( फौजी )को जिला संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ हरिद्वार बनाए जाने पर क्षेत्र के लोगों में बड़ी खुशी का माहौल है l बृजेश त्यागी जी पिछले 20 सालों से भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैंl उन्होंने समय-समय पर भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए खानपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के वोटों में निरंतर वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैl यद्यपि  पिछले कुछ वर्षों से पार्टी की तरफ से निरंतर आश्वासन मिलने, परंतु किसी कार्यभार को ना सौपे जाने के कारण वह नाराज चल रहे थेl इस दौरान भी वे लगातार पार्टी के कार्यक्रमों में जाते रहे और  सच्चे एवं निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत रहेl

बृजेश त्यागी जी को जिला संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ बनाए जाने पर क्षेत्र के पूर्व सैनिकों में हर्ष का वातावरण हैl पिछले कई दिनों से उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैl

 त्यागी कल्याण एवं विकास समिति द्वारा भी उनके घर पहुंच कर, उनका अभिवादन करके तथा भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए आगामी चुनाव में और अधिक प्रबलता के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का आवाहन कियाl

बृजेश त्यागी जी ने पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरे उतरने और सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत के चलते हुए प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने का आश्वासन दियाl 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...